ओएमआर शीट देर से मिलने के कारण पुन: होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा
पूर्व सीएम भूपेश बघेल और धमतरी विधायक ओंकार साहू ने परीक्षार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए की थी मांग
धमतरी। बीते दिनों शिक्षक पात्रता परीक्षा के परिक्षार्थियों नें धमतरी विधायक ओंकार साहू और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा में होने वाले गड़बड़ी के बारे में अवगत कराया था। जिसका धमतरी विधायक ओंकार साहू और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा में गड़बड़ी का छात्रों के भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए जगह- जगह मंचो पर निंदा किये। जिसकी आवाज साय सरकार के कानो तक पंहुची और मजबूरन साय सरकार को दबाव में आकर छत्तीसगढ़ पात्रता परीक्षा पुन: कराने का निर्णय लिया गया। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 जिला धमतरी के परीक्षा केंद्र क्रमांक 1520 महर्षि वेदव्यास कॉलेज भखारा में कंडक्ट कराया जा रहा था। जिसमें परीक्षा 2 बजे से 4:45 के बीच होना था जिसमें छात्रों को 2:30 बजे प्रश्न पेपर व ओएमआर शीट 1:30 घंटे विलम्ब से दिया गया। परीक्षार्थियों द्वारा अतिरिक्त समय की मांगा किया गया जितना समय परीक्षा मे विलम्ब हुआ उसके क्षतिपूर्ति के लिए परन्तु केंद्र अध्यक्ष द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया था और छात्रों से ओएमआर शीट वापस ले लिया गया था। इस कारण भाजपा सरकार में लगातार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। अब चाहे केंद्र की बात हो या राज्य की बात हो बीजेपी सरकार छात्रों का एग्जाम कराने में असफल हैं। इस तरह धमतरी विधायक ओंकार साहू और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सफल प्रयास से छात्रों को न्याय मिल पाया े समस्त शिक्षक पात्रता परीक्षा के छात्रों को सादर सूचनार्थ महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय भखारा में 23 जून को द्वितीय पाली में उपस्थित 288 परीक्षार्थियों की 20 जुलाई को दोपहर 2 बजे से 4:45 तक छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित होंगी।