निर्वाचन कार्य में उपयोग किये जाने वाले 93 वाहनों की हुई जाँच, लगाए गए जी पी एस
स्वास्थ्य शिविर में 100 चालक- परिचालको का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
धमतरी. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधि कारी सुश्री नम्रता गाँधी के निर्देशन में आज ज़िला परिवहन कार्यालय भोयना धमतरी में आगामी लोकसभा निर्वाचन2024 हेतु परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे 93 वाहनो के फिटनेस की जाँच की गई। साथ ही इन वाहनो में जी पी एस भी लगाया गया। कलेक्टर सुश्री गाँधी की निर्देश पर लगभग 100 चालक-परिचालकों का स्वास्थ्य-परीक्षण भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया। वाहनों की अधिक संख्या को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने 1 अप्रेल को भी उक्त शिविर निर्धारित स्थल में लगाने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी वाहन डॉ कल्पना ध्रुव, सहायक नोडल अधिकारी श्री डी सी भारती, जिला परिवहन अधिकारी अब्दुल मुजाहिद खान के अलावा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। बता दें की वाहन जाँच शिविर के दूसरे चरण का आयोजन इस माह की 23 एवं 24 तारीख को पॉलिटेक्निक, कॉलेज रुद्री में किया जायेगा।