कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने की पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा
धमतरी 14 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों का पता, मोबाईल नंबर इत्यादि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिससे कि उनके घर पर सम्पर्क किया जा सके। उन्होंने इसके लिए संबंधित अधिकारियों को सभी विकासखण्डों और नगरीय निकायों में दौरा करने कहा। साथ ही हेल्पडेस्क बनाकर फॉर्म भरने के तरीके, आवश्यक दस्तावेजों इत्यादि की जानकारी देने कहा। उन्होंने योजना की जानकारी देने और इसके प्रचार-प्रसार के लिए अधिक से अधिक शिविर लगाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जी.आर.मरकाम सहित क्रेडा और विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मूफ्त बिजली योजना के तहत एक से तीन किलोवॉट तक का सोलर प्लांट लगाने के लिए सरकार 30 हजार से 78 हजार रूपये तक अनुदान दे रही है। तकनीकी रूप से तीन किलोवॉट के सोलर प्लांट में हर मा औसतन 300 यूनिट बिजली उत्पादन होगा। यदि हितग्राही की छत पर उत्पादित पूरी बिजली, यदि आपके घर में उसी माह उपयोग नहीं होती तो वह सीएसपीडीसीएल के ग्रिड में संरक्षित कर आगामी माह के उपयोग हेतु उपलब्ध रहेगी, जिसका फायदा लाभार्थी घरेलू उपभोक्ता को निरंतर प्राप्त होता रहेगा।