भवन अनुज्ञा, पेंशन सहित अन्य कार्यो के लिए परेशान फरियादियों की फरियाद का पुनर्वास व नियोजन सभापति नरेन्द्र रोहरा करते है त्वरित निराकरण
निगम कार्यालय में रोजाना पर्याप्त समय देते है श्री रोहरा, वार्ड में भी है सक्रिय

धमतरी। नगर निगम में जब पुन: भाजपा को सत्ता मिली तो महापौर रामू रोहरा निर्वाचित हुए इसके बाद उनके द्वारा एमआईसी का गठन किया गया जिसमें 8 पार्षदों को अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई जिसमें पुनर्वास व नियोजन जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी वरिष्ठ पार्षद नरेन्द्र रोहरा को सौंपी गई। उक्त जिम्मेदारी पर श्री रोहरा खरा उतर रहे है।
बता दे कि श्री रोहरा रोजाना निगम कार्यालय में अपने चेम्बर में मौजूद रहकर पर्याप्त समय देते है। इस दौरान रोजाना फरियादियों से मुलाकात कर उनकी फरियाद सुनकर निराकरण की दिशा में त्वरित कार्रवाई करते है। आवश्यकता पडऩे पर अधिकारियों से स्वयं सम्पर्क कर कार्य कराने निर्देशित करते है। बता दे कि श्री रोहरा के ज्यादातर पेंशन से संबधित शिकायते आती है। वे तत्काल निराकरण का प्रयास करते है जिनसे अहसाय व बुजुर्गो को राहत मिलती है। वहीं भवन अनुज्ञा के लिए भटक रहे लोगो को भी श्री रोहरा से राहत मिलती है। वहीं श्री रोहरा अपने वार्ड में भी काफी सक्रिय है वार्डवासियों के समस्याओं के निराकरण के लिए जुटे रहते है।
ताकि असहाय, बुजुर्गो को पेंशन में न हो देरी
निगम द्वारा योजनाओं के तहत हजारों बुजुर्ग हितग्राहियों को पेंशन प्रदान किया जाता है। उक्त पेंशन असहाय व बुजुर्गो के लिए काफी मद्दगार साबित होता है। ऐसे में जब कभी किसी बुजुर्ग को पेंशन में मिलने में परेशानी आती है तो सीधे पुनर्वास व नियोजन सभापति नरेन्द्र रोहरा के चेम्बर में पहुंचते है। श्री उन्हें सम्मानपूर्वक बैठाकर उनकी समस्या सुनकर तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों बुलाकर निर्देशित करते है। जिससे बुजुर्गो की समस्या का त्वरित निराकरण हो जाता है और उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आती है।
नियमत: आवेदन वालों को त्वरित हो भवन अनुज्ञा जारी
श्री रोहरा ने पुनर्वास व नियोजन विभाग की जिम्मेदारी मिलने के पश्चात संबधित विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की बैठक लेकर स्पष्ट निर्देश दिया है कि जिनके भी आवेदन नियमानुसार पूरे हो उनका भवन अनुज्ञा आदेश तत्काल जारी हो। जबरदस्ती जटिल प्रक्रियाओं में आवेदको को न उलझाए। उनके इस निर्देश से भवन अनुज्ञा कार्य में तेजी आई है।
अन्य विभागों की समस्या के समाधान के लिए भी लोग पहुंचते है नरेन्द्र रोहरा के पास
पुनर्वास व नियोजन विभाग से संबंधित समस्याओं के लिए तो लोग सभापति नरेन्द्र रोहरा के पास पहुंचते ही है इसके अतिरिक्त निगम के अन्य विभागों से संबंधित कार्यो के लिए लोग मिलनसार व्यक्तित्व के धनी, अनुभवी, श्री रोहरा के पास पहुंचते है। और श्री रोहरा उनकी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं के निराकरण का हर संभव प्रयास करते है।
