ग्रामीणों की संगठन मजबूत, मांग सर्वसमाज भवन का, जो सराहनीय है : रंजना साहू
विधायक निधि से स्वीकृत सर्व समाज समुदायिक भवन का हुआ लोकार्पण
धमतरी। विधायक रंजना डीपेंद्र साहू का मोखा में विधानसभा दौरे के समय रामधुनी प्रतियोगिता के कार्यक्रम पहुंची, जहां पर समस्त ग्रामीणों ने एक ही मांग रखी, सर्व समाज सर्वहित हेतु सामुदायिक भवन की जिसको विधायक रंजना साहू ने मंच पर ही घोषणा करते हुए सभी ग्रामीणों की उम्मीदों को हर्षित कर दिए और तत्काल 6.50 लाख की सामुदायिक भवन विधायक निधि से स्वीकृत किए। भवन पूर्ण रूप से बनकर तैयार हुआ। जिसका लोकार्पण विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में किया गया, साथ ही विधायक ने देवांगन समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण हेतु विधायक निधि से राशि जारी किए जिसका भूमि पूजन किया गया। विधायक रंजना साहू ने कहा कि ग्रामीणों की संगठन मजबूत है, मांग सर्वसमाज भवन का था, जो सराहनीय है, कार्यक्रम स्थल पर सभी ग्रामवासियों ने एक ही मांग को रखा जो सराहनीय है। आमदी मंडल अध्यक्ष मुरारी यदु , जिला पंचायत सदस्य दमयंती साहू ने बताया कि सहयोग के बिना कोई कार्य नहीं होता सभी गांव वाले एक साथ मिलकर जो मांग रखी वह सहयोगात्मक रहा संगठन में शक्ति है इस बात को परिभाषित ग्राम मोखा वासियो ने किया है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद सदस्य मानिक लाल साहू , जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, मंडल महामंत्री अमन राव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सरपंच पुष्पा चंद्रशेखर साहू ने अतिथियों का आगमन होने पर आभार प्रकट किया।