अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन ने प्रतिभाओं तथा वृद्धजनों का किया सम्मान
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। नगर पंचायत भखारा के रामलीला मैदान में अधिकारी कर्मचारी संगठन भखारा क्षेत्र के स्कूलों में अच्छे अंक प्राप्त कर स्कूल एवं परिवार को गौरवान्वित करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को श्रीफल, प्रशस्ति पत्र ,प्रतीक चिन्ह एवं राशि भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत निवासरत वृद्धजनों को शाल, श्रीफल भेंटकर पूजा अर्चन कर सम्मानित किया। साथ ही अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन नगर पंचायत भखारा- भठेली के वार्षिक कैलेंडर का भी विमोचन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पलता देवांगन, अध्यक्षता प्राचार्य पी आर प्रीतम, विशिष्ट अतिथि सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी सी के साहू,समाज सेवी हरख जैन (पप्पू),दुलार सिंह सिन्हासेवानिवृत्त प्रधान पाठक, बीरेंद्र कुमार साहू , शिव शंभू साहू, कृपाराम साहू सेवानिवृत्त विद्युत विभाग , ,पार्षद भारती साहू थे। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष आर डी साहू ने कहा कि संगठन का उद्देश्य समाज में रचनात्मक कार्य करना है। नगर के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप सम्मान करना, जरूरतमंद व्यक्तियों को आर्थिक सहयोग प्रदान करना, शैक्षणिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यों का आयोजन करना है। प्रतिभा सम्मान में हाई स्कूल स्तर पर होमी साहू पिता नरेंद्र कुमार साहू प्रथम, जानकी निषाद पिता शिव कुमार निषाद द्वितीय भुनेश्वर साहू पिता रूपेश कुमार साहू तृतीय स्थान, हायर सेकेंडरी स्तर पर अनुराग सिंह पिता तोरण कुमार प्रथम , ईशा मिश्रा पिता किशोर मिश्रा द्वितीय, गामिनी पिता अशोक कुमार तृतीय स्थान पर रहे। इन सभी का प्रतीक चिन्ह प्रशस्ति पत्र एवं राशि भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक तेजराम यादव के निर्देशन में ददरिया सूआ,राउत नाचा ,गौरा गौरी, कर्मा ,बस्तरिया बारहमासी गीत नृत्य में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुतीकरण सराहनीय रहा। इस अवसर पर भूषण लाल चंद्राकार, उत्तम कुमार केतवानी, हेमंत कुमार साहू, लीलाराम कुर्रे, अनिल कुमार साहू , तेजराम यादव, देवेंद्र कुमार गोस्वामी, संतोष कुमार जैन, युवराज निषाद ,रेणुका बारले ,उषा साहू, माधुरी डड़सेना आदि उपस्थित रहे।