महिला समाज ने भक्तिमय वातावरण में मनाया श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
धमतरी। महिला समाज धमतरी के सदस्यों, छात्रावास की छात्राओं एवं आमंत्रित नागरिक गणों ने अयोध्या में भगवान राम के विराजमान होने का उत्सव हर्षोल्लास के साथ महिला समाज भवन धमतरी में मनाया। छात्राओं ने भवन परिसर को आकर्षक रंगोली एवं दियों से सजाया। सभी ने मिलकर भगवान राम की स्तुति में भजन गाए, नृत्य किया और आरती की गई। पूरा वातावरण भक्तिमय और खुशनुमा हो गया। सबने एक दूसरे को बधाई दी। अंत में सभी को बूंदी के पैकेट की प्रसादी दी गई। इस अवसर पर श्रीमती नीला कापडिय़ा,श्रीमती राजुल शाह श्रीमती हेमलता हिशीकर, श्रीमती भावना दोशी, डॉ. सरिता दोशी, श्रीमती नलिनी सोनी, श्रीमती ललिता अग्रवाल ,श्रीमती ज्योति लूनिया, श्रीमती शकुंतला साहू,श्रीमती स्वाति बल्लाल, श्रीमती गायत्री साहू , श्रीमती प्रिया अठवानी, डॉ.पपेश नाहर , प्रवीण देवांगन, योगेश्वर देवांगन,नरेंद्र देवांगन,एवं छात्राएं पूनम माधवी प्रिया अंशिता हेमलता पायल दिव्या गुलफिशा सादिया डॉली,महेश्वरी एवं मालती बाई,सुनैना बाई, हेमंत सिन्हा ने मिलकर प्रभु राम के प्राणप्रतिष्ठा की खुशियां बांटी।