Uncategorized
योगार्थियों ने अयोध्या में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव नेहरू गार्डन में मनाया
धमतरी । छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा नेहरू गार्डन सिविल लाइंस, में संचालित योग कक्षा के योगर्थियों ने नियमित योगाभ्यास के बाद भगवान रामचंद्र जी के अयोध्या में विराजमान होने की खुशी नेहरू गार्डन में मनाई। दीप जलाकर ,रामचंद्र जी की तस्वीर के समक्ष भजन एवं हनुमान चालीसा गाए। फल एवं मिठाई का प्रसाद योगार्थियों, एवं नेहरू गार्डन में भ्रमण करने वाले सभी व्यक्तियों को प्रदान किया गया। इस उत्सव में जननी सेवा संस्थान धमतरी के अध्यक्ष शेषनारायण गजेंद्र, डॉ. सरिता दोशी, शैलेंद्र तरार, सुलेखा जोशी, केसरी मानिकपुरी,भूपेंद्र देवांगन, मोहित ठक्कर, डॉ.मधुप, धनश्री जोशी, राधिका जोशी, लुकेश्वरी देवांगन, ऋतिक देवांगन, यशी देवांगन, सौम्या देवांगन और अन्य लोग सम्मिलित हुए।