Uncategorized
गुरु पूर्णिमा पर जिला अस्पताल में फल वितरण
धमतरी। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को प्राचीन शिवयोग परंपरा के डॉ अवधूत शिवानंद और इशान शिवानंद के आशीर्वाद से धमतरी शिव योग साधक परिवार द्वारा मरीजों एवं परिजनों को फल व बिस्कुट का वितरण किया गया। इस अवसर पर
योगेश्वर साहू, कौशल साहू, डॉ भूपेंद्र साहू,अंशु साहू, देवा राम, कीर्ति साहू, जितेंद्र गढ़वी, भीखम साहू,भोजराज साहू,चित्रसेन यादव, भुनेश्वर निषाद, राहुल तलूजा,बंटी तलूजा, शिशुपाल सिंह, गिरधारी लाल शर्मा, माधव साहू, जितेंद्र साहू, नम्रता साहू, लता साहू, सालिक गजपाल, अशोक साहू सहित अन्य शिवयोगी मौजूद थे।