Uncategorized
स्व. बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर किया गया बलिदानो को याद
धमतरी। ब्राह्मण पारा वार्ड मे 14 अगस्त भारत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव की प्रतिमा की सफाई कर दीप प्रज्वलित कर माल्यर्पण पश्चात उनके बलिदानो को याद किया गया। जिसमे प्रमुख रूप से यादवेंद्र दीवान कमलेश तिवारी सुभाष रजक संतोष साहू संतोष देवांगन रिंकू श्रीवास्तव कोमल सार्वा खिलेश कुम्भकार मोटू कुम्भकार रवि सोनी पवन सोनकर ओमप्रकाश सोनकर एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।