Uncategorized
पूर्व विधायक होरा ने नागरिक बैंक परिसर में किया ध्वजारोहण
धमतरी। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर नागरिक सहकारी बैंक परिसर धमतरी में उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा के करकमलों से ध्वजारोहण कार्यक्रम सपन्न हुआ। मौके पर अशोक महेश्वरी ,रमेश गोलछा ,विक्रांत शर्मा ,यश दुबे ,पुरानिक साहू ,आकाश देवांगन ,मनोज यादव,श्यामू यादव सहित बैंक कर्मचारी उपस्थित थे ।