Uncategorized
कचहरी चौक में युवाओ ने पूर्व विधायक होरा का मनाया जन्मदिन
धमतरी । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गुरूमुख सिह होरा के जन्मदिन के अवसर पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि वसीम कुरैशी के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के युवाओं द्वारा कचहरी चौक में केक काटकर बड़ी धूमधाम से मनाया। श्री होरा के चौक पहुॅचते ही मुस्लिम समाज के युवाओं द्वारा बाजे गाजे एवं आतिशबाजी कर उनका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालो में मुख्य रूप से दारा भाई ,जहागीर भाई ,मुखतार अशरफी ,लक्की रजा ,शमीम कुरैशी ,सलाउद्दीन ,शाहब अली ,ईमरान ,तौसिफ जाजम फैज कुरैशी सहित अन्य युवा साथी शामिल थे।