कुरुद देवी मंदिरो में अष्टमी पर हुआ हवन पूजन, मंदिरो में उमड़ी भीड़
कुरुद)। चैत्र नवरात्र के पावन पर्व में नगर के आराध्य देवी मां चंडी माता, छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर एवं शीतला माता में अष्टमी तिथि पर मंगलवार को देवी की विशेष पूजा-अर्चना कर हवन पूजन किया गया जिसमे श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और हवन यज्ञ में सम्मिलित हो आहुतियां देते हुए मातारानी के जयकारे लगाए। मंदिरो में मंत्रोच्चार के साथ हवन-पूजन कर पूर्णाहुति डाल मनोकामना पूर्ति हेतु प्रार्थना की गई।
कराया गया नव कन्या भोज
नवरात्रि की अष्टमी को जया तिथि भी कहते हैं। यह बल देने और व्याधियों का नाश करने का शुभदिन है। अष्टमी तिथि को कन्या पूजन से देवी माता की आराधना का फल और विशेष पुण्य लाभ भी मिलता है। कल से ही लोगों ने पूजा-पाठ कर मंदिरों और घरों में कन्याओं की पूजा की। कन्या भोज भी कराया और उन्हे विभिन्न भेंट प्रदान कर उनसे आशीर्वाद लिया।
गांव गांव में हुआ हवन पूजन और प्रसादी वितरण
ग्रामीण अंचल के चर्रा, मोंगरा, खैरा, कोकड़ी, कातलबोड़, बानगर, सिंधोरी कला ,सेलदीप , उमरदा ,नवागांव चरमूडिया , गोबरा, राखी, सेमरा, बारना झुरनवागांव सहित अंचल के समस्त ग्रामों के शीतला माता मंदिर में अष्टमी पर्व में हवन पूजन कर पूर्णाहुति दी साथ ही प्रसादी वितरण किया गया।