प्रात: निकाली गई प्रभातफेरी, भगवान महावीर के जयकारों के साथ जिओ और जीने दो का संदेश
श्री आदिश्वर जिनालय से निकलकर राष्ट्रीय गौशाला पहुंची प्रभातफेरी, समाजजनों ने गायो को खिलाई गुड़ रोटी
श्री सकल जैन श्री संघ द्वारा मनाया जा रहा पांच दिवसीय भगवान महावीर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव, 21 तक रोजाना होंगे विविध धार्मिक आयोजन
धमतरी। श्री सकल जैन श्री संघ धमतरी द्वारा गणाधीश पन्यास प्रवर श्री विजय कुशल मुनिजी गणी आदि ठाणा, साध्वीश्री दिर्घ संयमी श्री कुशलश्रीजी की सुशिष्या जय शिशुविरसीयशा श्रीजी आदि ठाणा, परपुज्य श्री उत्तममुनि श्री म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी मधुरव्याख्यानी श्री सुधाजी म.सा. आदिठाणा 5 की निश्रा व दिव्यआशीष में श्री तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी का पांच दिवसीय जन्मकल्याणक महोत्सव आज से 21 अप्रैल तक मनाया जा रहा है। आज महोत्सव के पहले दिन प्रात: 6 बजे से श्री आदिश्वर जिनालय एवं दादाबाड़ी आमापारा से प्रभातफेरी निकाली गई।
भगवान महावीर स्वामी के छायाचित्र के साथ प्रात: प्रभातफेरी निकाली गई । इस दौरान समाजजनों ने भगवान महावीर स्वामी के जयकारों के नारे लगाते हुए जिओ और जीने दो संदेश दिया। प्रभातफेरी विंध्यवासिनी मंदिर के पास राष्ट्रीय गौशाला पहुंचकर सम्पन्न हुई। जहां समाजजनों ने गायो को गुड़ व रोटी खिलाई गई। प्रभातफेरी में बड़ी संख्या में बच्चे, महिलाएं, व समाजजन शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम प्रभारी सुधर्म बालिका मंडल, निर्मल बरडिय़ा, रमन लोढ़ा, आकाश गोलछा, मनोज कटारिया एवं सेवाभावी समाजजन रहे। कार्यक्रम के लाभार्थी शांतिलाल दिनेश खिसोलिया रहे। बता दे कि पाश्र्वनाथ जिनालय में प्रात: 8.45 से 9.45 बजे तक व जैन स्थानक भवन सदर में प्रात: 8.30 बजे से 9.30 बजे से रोजाना प्रवचन जारी है।
कल पाश्र्वनाथ जिनालय से निकलेगी प्रभातफेरी
महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के तहत कल दूसरे दिन भी प्रभातफेरी निकाली जाएगी। प्रात: 6 बजे से श्री पाश्र्वनाथ जिनालय ईतवारी बाजार से प्रभातफेरी निकलेगी जो कि शांति कॉलोनी स्थित मंदिर पहुंचकर सम्पन्न होगी। इसके पश्चात पोस्टर प्रतियोगिता होगी। जिसके तहत भगवान महावीर से संदर्भित पोस्टर घर से बनाकर लाना होगा। उक्त प्रतियोगिता को दो ग्रुप 8 से 15 वर्ष और 15 से अधिक में बांटा गया है।