भाजपा की बदले की राजनीति का विरोध न्याय यात्रा का मुख्य उद्देश्य – कविता योगेश बाबर
छ ग़ न्याय यात्रा में शामिल हुई जिला पंचायत वन सभापति
धमतरी। जिला पंचायत वन समिति सभापति कविता योगेश बाबर कांग्रेस की न्याय यात्रा में शामिल हुई। उन्होने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में हो रही अराजक घटनाओं में वृद्धि चाकूबाजी हत्या लूटपाट ये समस्त घटनाएँ पिछले 8 महीने में तेज़ी आयी है जब से प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की यह सरकार बैठी है सरकार का क़ानून व्यवस्था पर किसी भी प्रकार का नियंत्रण नहीं है और अपनी नाकामी छुपाने के लिए कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को परेशान करना गिरफ़्तार करना यही इस सरकार की मंशा है जोकि भाजपा की दोगली नीति का परिचायक है इन्हीं सब बातों को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में कांग्रेस के समस्त प्रकोष्ठों द्वारा गिरौदपुरी से रायपुर तक कि यह यात्रा 2 अक्टूबर को सत्य और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की जन्म जयंती के अवसर पर रायपुर में समाप्त होगी यात्रा के माध्यम से कांग्रेस पार्टी जिन माँगो को प्रमुखता से उठा रही है
उसमें सतनामी समाज के पवित्र स्थल अमर गुफा में तोडफ़ोड़ के विरुद्ध गिरफ़्तार किए गए निर्दोष लोगों की रिहाई कबीरधाम जि़ले में पुलिस यातना और बर्बरता के कारण हिरासत में प्रशांत साहू की हुई मौत की निष्पक्ष जाँच की माँग की जा रही है भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही बदले एवं द्वेष की भावना की राजनीति करती है और अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए विपक्षी पार्टियों पर दोषारोपण कर फज़ऱ्ी तरीक़े से गिरफ़्तारी और छापे डलवाकर परेशान करने का कार्य करती है। यात्रा के पांचवें दिन पूर्व पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिला भेडिया पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा कांग्रेस के महासचिव मलकीत सिंह गैंदू कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ळर बाबा एवं धमतरी जि़ले से जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी सुमन साहू राजकुमारी दीवान जनपद अध्यक्ष शारदा साहू राजा देवांगन एवं प्रदेश भर से आए हुए कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में इस यात्रा का हिस्सा बने।