महात्मा गांधी जी का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा – आकाश गोलछा
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर ने जयंती पर गाँधी जी व शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन
धमतरी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर आज तहसील कार्यालय के पास स्थित गाँधी जी की शास्त्री चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आकाश गोलछा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का आजादी में विशेष योगदान रहा है उन्होंने अहिंसा के राह में चलते हुए लाठी और गोली भी खाई पर अंग्रेजो के आगे झुके नही। महात्मा गांधी जी का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित रहा। अंग्रेजो की गुलामी से हमे आजादी दिलाने में उन्होने अपना पूरा जीवन न्यौछावर कर दिया।
वहीं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जीवन आदर्श है। आभावो में जीवन व्यतीत कर संघर्ष करते हुए प्रधानंमंत्री के पद पर पहुंचे और देश के विकास व राष्ट्र उत्थान के लिए उनके कार्य हमेशा याद किये जाएंगे। इस अवसर पर पवन यादव, सूरज पासवान,संजू साहू,आशुतोष खरे,मनीष यादव,भोला सोनी, राजेंद्र नाग,नितेश निषाद आदि मौजूद रहे।