भोजली पर्व की विशेषता मित्रता का प्रतीक हैं- विपिन साहू
धमतरी. दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू ने कहा कि भोजली पर्व व मितान परम्परा छत्तीसगढ़ में चिरकाल से चली आ रही हैं जिसे महाप्रसाद, गंगाजल व गुइयाँ के नाम से भी जाना जाता हैं इस पर्व का आयोजन भादों कृष्ण पक्ष के प्रथम दिवस से आयोजित किया जाता हैं जिसमें विशेषकर महिलाएं अहो देवी गंगा नामक गीत गाया करती हैं आज मुझे धमतरी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम सिवनी खुर्द भोजली महोत्सव में शामिल होने का सुअवसर प्राप्त हुआ ग्रामों में ऐसे विशेष सांस्कृतिक पर्व का आयोजन करवा कर हमारी छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति तीज पर्वों को अति उत्साह पूर्वक मना कर लोगों में प्रेम मित्रता का भाव पैदा करना ही इसका लक्ष्य होना चाहिए.
मैं समस्त ग्राम वासियों को इस आयोजन हेतु बधाई एवम शुभकामनाएं प्रेषित करता हूँ इस आयोजन में उपस्थित समिति के अध्यक्ष जयसिंह ध्रुव, उपाध्यक्ष धनेश ध्रुव, राजेंद्र सेन, बलि राम साहू, पवन ध्रुव, तुलसी साहू, जगत राम ध्रुव, अक्षय ध्रुव, बलराम ध्रुव व ग्राम के सभी समाज के भाई बंधु एवम ढेरों संख्या में महिलाओं भी उपस्थित थी.