आरटीओ ने जांची यात्री बसों की फिटनेस, अधिकांश गाडिय़ों में मिली खामियां
किराया सूची, कंडक्टर लाईसेंस, परिमिड, टाईमिंग, प्रेशर हार्न, यूनिफार्म सहित कई बिन्दुओं पर हुई जांच
तीन दिनों तक जारी रहेगी जांच, बस आपरेटरो में मची खलबली
धमतरी। परिवहन विभाग द्वारा लगातार यात्री बसो में नियमों का पालन कराने जांच की जा रही है। जिसके तहत तीन दिवसीय अभियान की शुरुआत आज नया बस स्टैण्ड से की गई। जहां सुबह से यात्री बसों की पड़ताल की गई। जिसमें ज्यादातर बसो में नियमों का पालन नहीं होना पाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह परिवहन विभाग के कमलेश नागवंशी, अविनाश ध्रुव, दीपक निर्मलकर यात्री बसों की जांच करने उपस्थित हुए। इस दौरान सभी बसों की जांच की गई। समाचार लिखे जाने तक सुबह 11 बजे तक 34 बसों की जांच की जा चुकी थी। जिनमें 25 बसों में खामियां पाई गई। जिस पर चालानी कार्रवाई करते हुए लगभग 22 हजार की राशि वसूली गई। और बस आपरेटरो, चालक परिचालकों को नियमो का पालन करने के निर्देश दिये गये। आरटीओ के कमलेश नागवंशी ने चर्चा के दौरान बताया कि विशेषकर कंडक्टर लाईसेंस व प्रेशरहार्न की जांच की गई। इसके अतिरिक्त आरटीओं द्वारा जारी गाईड लाईन का यात्री बसो में पालन हेतु ड्रायवर कंडक्टर लायसेंस, वर्दी, फिटनेस, किराया सूची, प्रेशरहार्न महिला आरक्षित सीटों का पालन, क्षमता से अधिक यात्री, बसों की परमिड व टाईमिंग सहित अन्य बिन्दुओं पर जांच की गई। जांच से बस आपरेटरो में खलबली मची रही। नियमों का पालन नहीं करने वाले कुछ बसे आज सूचना पाते ही रुट पर चली ही नही। बता दे कि आरटीओं द्वारा आज से 3 दिनों तक यात्री बसों में सुविधाओं व नियमों का पालन की पड़ताल की जाएगी।