Uncategorized
चंद घंटे की बरसात में नालियों की पानी से लबालब हुआ सड़क
धमतरी। कल चंद घंटे की बरसात से शहर के कई वार्डो में नालियों का पानी सड़को पर आ गया। और कुछ वार्डो में तो लोगो के घरो में भी पानी घूसा। आमापारा वार्ड में पानी लबालब सड़कों पर भरा हुआ था। वार्डवासियों ने कहा कि अभी तो गर्मी सीजन चालु हो चुका है उसके बाद बरसात आएगा पर चंद घंटो की बरसात में ही पानी सड़को पर आ जाने से लोगो को काफी परेशानी हुई वही निगम को आने वाले दिनों में बरसात की तैयारी निकासी को लेकर बेहतर ढंग से करनी होगी।