Uncategorized
जनसम्पर्क व बैठक कर भाजपा के पक्ष में की गई मतदान की अपील
मूलचन्द सिन्हा
कुरूद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के बूथ सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत श्रीमती प्रतिभा अजय चन्द्राकर एवं ज्योति चन्द्राकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष, महिला मोर्चा विधानसभा प्रभारी ने विभिन्न गावों के बूथ जिसमे आलेखुटा, सोनपुर, सेमरा सी, देवरी, दर्री, चिरपोटी, नवागांव कचना, कानामुका, खपरी, जरवायडीह, भैसबोड, कुम्हारी, पुरैना, कल्ले के मतदाताओ से जनसंपर्क एवं बैठक की और भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की. इस अभियान में सिंधु बैस, देवकी आशा रात्रे,पूर्णिमा साहू, यशोदा साहू, गीतेश्वरी साहू, रश्मि साहू आदि ने भाग लिया.