क्रीड़ा भारती जिलाध्यक्ष लक्ष्मण साहू ने खेल मंत्री टंकराम वर्मा से खिलाडिय़ों के हित में रखी विभिन्न मांग
धमतरी। क्रीड़ा भारती रायपुर छत्तीसगढ़ प्रांत की बैठक श्री जग्गन्नाथ मंदिर प्रांगण शंकर नगर रायपुर में आहुत की गई जिसमे खेल मंत्री टंकराम वर्मा का स्वागत अभिनंदन कर खेल के विषय पर चर्चा किया गया। छत्तीसगढ़ प्रांत के धमतरी जिला के अध्यक्ष लक्ष्मण साहू पहलवान, महामंत्री ननकु महाराज और सभी जिले के अध्यक्ष महामंत्री एवं संयोजक सदस्य गण उपस्थित थे। इस अवसर पर खिलाड़ी भावना का परिचय देते हुए धमतरी क्रीड़ा भारती जिला अध्यक्ष लक्ष्मण साहू (पहलवान ) ने खिलाडिय़ों की मूलभूत समस्या आवागमन में होने वाली बस किराया, ट्रेन किराया, एरोप्लेन किराया पर छूट करने की मांग की।
उन्होने अवगत कराया गया कि खिलाड़ी अपने राज्य और देश के लिए खेलता है और खिलाड़ी गरीब परिवार से संबंधित होते हैं जो खेल के माध्यम से अपने परिवार का जीवकोंपार्जन की कोशिश में रहता है और उन्हें छूट न मिलने पर वह हताश हो जाते हैं इसलिए यह गंभीर समस्या है और सभी खेलों के खिलाडिय़ों को यह छूट मिलनी चाहिए साथ ही विशेष तौर पर महिला खिलाडिय़ों को विशेष प्रोत्साहन देते हुए उनके लिए महिला कोच की भी मांग की गई है।