केंद्रीय कृषि मंत्री के प्रस्तावित धमतरी कार्यक्रम की तैयारियों का वन मंत्री एवं प्रभारी मंत्री ने किया निरीक्षण

धमतरी- केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के 19 नवम्बर को प्रस्तावित धमतरी कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने देर शाम राज्य के वन मंत्री केदार कश्यप एवं राजस्व तथा जिला प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा धमतरी पहुंचे। दोनों मंत्रियों ने स्थानीय डॉ. शोभाराम देवांगन हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा, मंच निर्माण, स्टॉलों की व्यवस्था, पार्किंग स्थलों, आगमन मार्ग तथा आमंत्रित अतिथियों हेतु बैठने की व्यवस्था की तैयारियों को बारीकी से परखा।
इसके बाद मंत्रीद्वय हेलीपेड आदि की जानकारी ली।
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने अब तक की प्रगति एवं समस्त व्यवस्थाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान दोनों मंत्रियों ने कार्यक्रम को सुचारु, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मंच, प्रवेश मार्ग, सुरक्षा प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, पार्किंग संचालित व्यवस्था तथा स्टॉलों की सुव्यवस्थित स्थापना पर विशेष ध्यान देने के सुझाव दिए। साथ ही यह भी कहा कि सभी व्यवस्थाओं में समयबद्धता, स्वच्छता तथा आगंतुकों की सुविधा सर्वोपरि रखी जाए।
इस अवसर पर महापौर रामू रोहरा, पूर्व विधायक श्रीमति रंजना साहू, पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार सहित जनप्रतिनिधि, जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे.

