डोमा स्कूल में लगाया गया यातायात पाठशाला
धमतरी। यातायात सउनि.चन्द्रशेखर देवांगन एवं यातायात स्टॉफ द्वारा शास0 उच्च माध्य0 विद्या0 डोमा पहुंचकर यातायात पाठशाला का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित 200 छात्र-छात्राओं को यातायात सिग्नल के बारे में जानकारी दी गई। यातायात कानून के संबंध में जानकारी देते बताया गया कि कोई नाबालिक वाहन चालक द्वारा बिना लायसेंस के वाहन चलाते पाये जाने पर मोटरयान अधिनियम के तहत नाबालिक बच्चें के पालक के उपर जुर्माना लगेगा, जिसमें 25000 रूपये तक का जर्माना व तीन महीने का सजा का प्रावधान रखा गया है। उसी प्रकार अन्य जुर्माने की जानकारी दी गई। यातायात नियम संबंधित पाम्पलेट वितरण किया गया। ग्राम पंचायत गुजरा के सरपंच के नेतृत्व में पंच व ग्रामीणजन डीएसपी. ट्रैफिक मंणिशंकर चन्द्र से मिलकर शिकायत दिए। यातायात पाठशाला में प्राचार्य सरोज सिन्हा शिक्षक के.एल. साहू, आर. के. साहू, गजेन्द्र साहू, टी.आर. निषाद, बी.पी.साहू, प्रतिमा साहू, रेखा सिन्हा,कल्पना बघेल तथा यातायात शाखा से, आर.अनिल साहू एवं लगभग 200 स्कूली छात्र-छात्राएँ सम्मिलित रहें।