भारत का अनुसरण आज पूरा विश्व कर रहा है उमेश साहू
धमतरी:- आज 22 जनवरी को भगवान श्री रामचंद्र जी के विग्रह रूप का प्राण प्रतिष्ठा उनके जन्मभूमि अयोध्या में हो रही है इस महा उत्सव को पूरे भारतवर्ष के भीतर दिवाली के रूप में हर गली मोहल्ले शहर और प्रत्येक घर में मनाई जा रही है। इस उत्सव को भारत ही नहीं बल्कि विश्व के कई देशों में भी मनाया जा रहा है।महासमुंद लोकसभा के सांसद प्रतिनिधि व भाजपा गंगरेल मंडल के अध्यक्ष उमेश साहू आज सुबह से ही गंगरेल मंडल के अनेक ग्रामों का दौरा किया जिसमें उन्होंने बताया कि प्रत्येक गांव में एक महा उत्सव का माहौल है प्रत्येक गांव के ग्रामवासी मंदिर जैसे पूजा स्थलों की साफ सफाई करके हवन पूजा का कार्यक्रम कर रहे हैं ।जगह-जगह भंडारे का आयोजन हो रहा है निश्चित रूप से इस महान आयोजन का साक्षी सभी लोग बना रहे हैं और यह गौरव का विषय है ।उमेश साहू आगे कहे की आज का दिन नए युग का सूत्रपात का दिन है रामराज की पुनर्स्थापना का दिन है। भारत विश्व गुरु रहा है और आगे भी रहेगा यह इस बात का संकेत हो रहा है आने वाले समय में सभी लोग धर्म अनुकूल जीवन जिएंगे।