धमतरी अंचल के विभिन्न क्षेत्रों में रामायण व्याख्यान मेला का आयोजन
रामायण मंडली हमारी सांस्कृतिक धरोहर :- ओंकार साहू
धमतरी अंचल भगवान सियाराम जी के भक्ति से सराबोर है ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों एवं वार्डों में लोग रामकथा महोत्सव, रामायण प्रतियोगिता एवं रामायण व्याख्यान मेला के माध्यम से भगवान सिया रामचंद्र जी के भक्ति और आराधना में लीन हैं. जहॉ ग्राम कुरमातराई, बोरीदखुर्द, परेवाडीह, और शहर के अधारी नवागांव वार्ड में आयोजित मानसगान एवं रामकथा महोत्सव में क्षेत्रीय विधायक ओंकार साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए एवं सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के कण-कण में भगवान श्रीराम का वास है। छत्तीसगढ़ सहित पूरी दुनिया में रामायण का मंचन एवं मानस गान के जरिए आराध्य देव की पूजा-अर्चना की जाती है। छत्तीसगढ़ की संस्कृति में रामायण मानस मंडली महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं। यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर है रामायण मानस मंडली भगवान राम के आदर्शों और उनके जीवन मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अपने काम, अपनी संस्कृति अपनी बोली- भाषा अपने प्रदेश पर अभिमान हो, यह गर्व की बात है। छत्तीसगढ़ भगवान श्री राम का ननिहाल है, पूर्व में भूपेश बघेल जी के कांग्रेस सरकार ने राज्य में छत्तीसगढ़ की संस्कृति को आगे बढ़ाने की दिशा में लगातार काम की हैं। भगवान श्री राम के द्वारा वनवास काल के दौरान छत्तीसगढ़ में की गई यात्रा से जुड़े स्थलों को संजोने के लिए राम वन गमन पर्यटन परिपथ योजना शुरू की थी। योजना के तहत सीतामढ़ी हर-चौका से लेकर दंडकारण्य के अनेक स्थलों को चिन्हित कर उनको विकसित करने का कार्य किया गया. ग्राम परेवाडीह में श्री राम कथा महोत्सव के समापन अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्षता सन्तोष हिरवानी सरपंच ग्राम पीपरछेड़ी दे ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप में संतूराम निर्मलकर अध्यक्ष ग्राम विकास समिति, लोकेश कुमार साहू ग्राम पटेल, हरिश्चन्द्र साहू बीमा अभिकर्ता अर्जुनी, मुकेश यादव, ओंकार प्रसाद साहू (सचिव), हरिश मेश्राम (प्र. आरक्षक), तोरण लाल साहू, रघुवीर रामटेक सेक्टर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, लोकेश साहू, दिनेश साहू, बैसाखूराम साहू, सावंत यादव, पीलूराम निर्मलकर, पुराणिक साहू, रोहित मेश्राम, एमन साहू उपस्थित रहे। कुरमातराई में सरपंच पवन साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ईश्वर साहू, खिलेंद्र साहू, सुरेश साहू उपस्थित रहे। ग्राम बोरिदखुर्द में सरपंच दुष्यंत सिंन्हा, चूकनेश्वर प्रसाद नागेंद्र, तोगुगुरूपंच उपस्थित रहे। आधारी नवागांव में विशेष रूप से पार्षद आवैश हाशमी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष संजू साहू, शुभम साहू, आशुतोष खरे, सूरज पासवान, रुद्रा साहू, कुणाल यादव, सूर्यकांत तिवारी उपस्थित रहे।