पांच दिवसीय यज्ञ कर्मकांड एवं डफली प्रशिक्षण का गायत्री प्रज्ञा मंडल आमदी में हुआ शुभारंभ
पांच दिवसीय यज्ञ कर्मकांड एवं डफली प्रशिक्षण का गायत्री प्रज्ञा मंडल आमदी में शुभारंभ हुआ । अखिल विश्व गायत्री परिवार के मार्गदर्शन में प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के प्रशिक्षण के लिए श्रीमती लक्ष्मी साहू ,कुमारी ममता निषाद कुमारी ,लोकेश्वरी साहू परमपूज्य गुरुदेव युग ऋषि तपो निष्ठ श्रीराम शर्मा आचार्य वंदनीय माताजी मां गायत्री के सूक्ष्म संरक्षण में छाया चित्र पर दीप प्रज्वलीत कर गुरुदेव माताजी मां गायत्री का आह्वाहन किया गया.नगर पंचायत के प्रथम नागरिक हेमंत माला,तीरथ राम साहू , विष्णु साहू , राम आसरा साहू , हीरालाल साहू ,कौशल साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे. कर्मकांड प्रशिक्षण में भाग लेने यह कार्यक्रम निशुल्क रखा गया है .भाग लेने राम आसरा साहू मोबाइल नंबर 9406173035, हीरालाल साहू 9691630292 से सम्पर्क कर सकते हैं.डफली प्रशिक्षण में श्रीमती भारती साहू , श्रीमती मुकेश्वरी साहू , अनुज राम साहू , धासीराम कोसरिया , भुनेश्वर साहू , विवेक साहू , देवेंद्र साहू , उत्तम देवांगन आदि उपस्थित थे ।