आयुष्मान वय वन्दना योजना के तहत आज वृद्धाश्रम रूद्री में किया गया वरिष्ठ नागरिकों का पंजीयन
धमतरी 27 नवंबर 2024/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में 70 एवं 70 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान वय वन्दना योजना के तहत लगातार पंजीयन किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा रूद्री स्थित वृद्धाश्रम में वरिष्ठ नागरिकों का कार्ड पंजीयन किया गया। गौरतलब है कि 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को योजना का लाभ लेने की पात्रता होगी, उक्त हितग्राहिं का फिर से योजनान्तर्गत ई-केवायसी कराना आवश्यक होगा। हितग्राही की आयु आधार कार्ड के माध्यम से सत्यापित किया जाएगा। सभी वरिष्ठ नागरिकों को संयुक्त रूप से अतिरिक्त 5 लाख रूपये का टॉप-अप योजनान्तर्गत प्राप्त होगा, जो कि परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा उनकी पात्रता के अनुसार प्रस्तावित बीमा कवर का आंशिक या पूर्ण उपयोग करने लेने के बाद भी वरिष्ठ नागरिकों को प्रदाय किया जाएगा। जिले के 70 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग वाले वरिष्ठ नागरिकों (एपीएल और बीपीएल) परिवार के चाहे उनके पास राशनकार्ड हो या ना हो, केवल आधार कार्ड-आधार लिंक मोबाईल के साथ लोकसेवा केन्द्र या चॉईस सेंटर में उपस्थित होकर योजना के तहत पंजीयन कराने की अपील की गई है।