महानदी से जल लेकर धारेश्वर महादेव का आनंद पवार ने किया जलाभिषेक
कर्मकांड नही मात्र एक लोटा जल से प्रसन्न हो जाते है महादेव -: आनंद पवार
धमतरी । ग्राम अछोटा में जय धारेश्वर बोल बम कावरियां समिति द्वारा भगवान शिव की पालकी एवं विशाल शोभायात्रा निकाला गया जिसमे युवा नेता आनंद पवार ने अपनी उपस्थित हुए, इस शोभायात्रा ने सम्पूर्ण ग्राम का भृमण किया एवं महानदी के पावन तट पर स्थित धारेश्वर महादेव मंदिर में सम्पन्न हुई जहाँ सभी ने मिलकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की, यह मंदिर बेहद प्राचीन है और यहाँ अक्सर नाग देवता के साक्षात दर्शन हो जाते है,वे आकार भगवान शिव के विग्रह से लिपट कर कई घण्टो तक बैठे रहते है, युवा नेता आनंद पवार ने शोभा यात्रा के साथ यहाँ पहुँचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की उन्होंने महानदी की बहती धार से जल लेकर धारेश्वर महादेव का जलाभिषेक किया और क्षेत्र की सुख और समृद्धि की कामना की उन्होंने बताया कि भगवान शिव ही केवल एक ऐसे देव है जो केवल जल चढ़ाने मात्र से ही प्रसन्न हो जाते है उनके लिए अधिक कर्मकांड करने की आवश्यकता नही होती वे भक्तों के भाव को देखते है।
इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस सचिव विक्रांत पवार,ज्ञानेश्वर चौहान, युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव अनूप नेताम, बोल बम समिति के अध्यक्ष गैंदलाल ढीमर ,रोहित देवांगन ,कालेश्वर देवांगन ,तोरण यादव,रिंकू देवांगन होमेश्वर देवांगन लाकेश देवांगन राजेश यादव द्वारका यादव यादुराम साहू एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।