महाअष्टमी पर देवी मंदिरो में हुआ हवन, कराया गया नवकन्या भोज
मां विंध्यवासिनी, मां अंगारमोती सहित सभी देवी मंदिरो में उमड़ी भक्तों की भीड़
धमतरी. नवरात्र महाअष्टमी पर देवी मंदिरो में भक्तों की भीड़ उमड़ी। हवन पूर्णाहूति एवं महाअष्टमी में भाग लेकर अपनी अपनी आस्था प्रकट की। नवरात्र पर देवी मंदिरो में भक्तों का रेला लगा रहा।
जगह-जगह जसगीत, जगराता सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। इस तरह शहर सहित अंचल में नवरात्र पर्व की धूम मची हुई है। आज महाअष्टमी पर शहर की आराध्य देवी मां विंध्यवासिनी मंदिर, रिसाईपारा की दंतेश्वरी मंदिर, दानीटोला शीतला मंदिर, रामसागर पारा रिसाई माता मंदिर, नया बस स्टैंड कालिका मंदिर, ब्राम्हण पारा की बम्लाई मंदिर, गंगरेल की अंगार मोती मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरो में भीड़ जुटी।
जहां आयोजित हवन, पूर्णाहूति एवं महाआरती में भक्त शामिल होकर अपनी आस्था प्रकट किया। पश्चात नौ कन्या पूजा एवं भोज करा विधिवत आशीर्वाद लिया। इसके बाद ज्योत ज्वारा विसर्जन का दौर शुरु हुआ। बहरहाल नवरात्र के तहत देवी मंदिरो में शाम को ज्यादा भीड़ देखने को मिला।
जहां भक्त माता के दर्शन एवं पूजन लाभ लेकर मनवांछित फल की कामना कर रहे है।