पूर्व विधायक रंजना साहू एवं भाजपा जिलाध्यक्ष संग भाजपाइयों ने का किया रूपकुमारी चौधरी का आत्मीय स्वागत, धमतरी विधानसभा का जताया विशेष आभार
महासमुंद लोकसभा जीताने में धमतरी विधानसभा की रही अहम भूमिका,रूपकुमारी पहुंची धमतरी
भाजपाइयों द्वारा फटाके फोड़े गए,रंजना साहू एवं जिलाध्यक्ष ने मिठाई खिला कर दी बधाई
धमतरी -: लोकसभा के चुनाव परिणाम में छत्तीसगढ़ से दस सीट भारतीय जनता पार्टी की झोली में जनता ने डाली,वहीं महासमुंद लोकसभा में धमतरी का वर्चस्व फिर से बरकार रहा,उसी बीच कार्यकर्ताओं से मिलने सांसद प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी धमतरी पहुंचीं,जहाँ पूर्व विधायक रंजना साहू,भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस सहित भाजपाइयों ने उनका स्वागत किया और महासमुंद लोकसभा की जनता सहित धमतरी विधानसभा की जनता एवं मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं का विशेष आभार जतायाभाजपाईयों ने फटाके फोड़ कर मिठाई खिला कर जश्न मनाया,विदित हो कि इस लोकसभा चुनाव में धमतरी विधानसभा की अहम भूमिका रही है।उक्त अवसर पर सिहावा के पूर्व विधायक द्वय पिंकी शिवराज शाह,श्रवण मरकाम,दमयंतीन साहू,जागेश्वरी साहू,कमल डागा,नीलेश लुनिया,विजय मोटवानी,डिपेंद्र साहू,जय हिंदूजा,अकबर कश्यप,निखिल साहू,पंकज साहू,नीरज शुक्ला सहित बड़ी संख्या में भाजपाई उपस्थित रहे।