बस स्टैण्ड में डंप मटेरियल से आटो चालकों की बढ़ी परेशानी
धमतरी। नया बस स्टैण्ड धमतरी में विगत पखवाड़े भर से निर्माण कार्य शुरु किया गया है। जिसके तहत संबधित ठेकेदार द्वारा बस स्टैण्ड के एक हिस्से में रेती गिट्टी सहित मटेरियल डंप कराया गया है। साथ ही मलबा पड़ा हुआ है जिससे आटो चालकों की परेशानी बढ़ गई है। बस स्टैण्ड में आटो रखने की जगह नहीं है। जिससे उनका कार्य प्रभावित हो रहा है। आटो ओनर्स एसोसिएशन धमतरी के अध्यक्ष साहिल अहमद, जीतू राजा, राहुल गुप्ता विक्रांत साहू, बाबा भाई समद खान रामदास, अंकित यादव कमलेश यादव, सूर्य गोरिल्ला, सलीम खान ने बताया कि विगत 15 दिन से मटेरियल व मलबा पड़ा हुआ है। नया बस स्टैण्ड से लगभग 500 आटो का संचालन होता है। ऐसे में बस स्टैण्ड में आटो रखने की जगह नहीं होने के कारण उनका काम बुरी तरह चौपट हो रहा है। इस संबंध में ठेकेदार को अवगत कराने पर कुछ दिनों में ही मटेरियल हटवाने की बात कही गई। निगम आयुक्त से भी इस दिशा में शिकायत की गई। जिस पर आयुक्त ने ठेकेदार से मटेरियल हटवाने की बात कही थी। लेकिन सप्ताह भर बीतने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। दो दिन बार बस स्टैण्ड में भंडारे का आयोजन आटो युनियन द्वारा किया जाना है लेकिन ऐसी स्थिति में अव्यवस्था हावी रहेगी।