मैत्री विहार गरबा में बॉलीवुड थीम, 7 सुर, 16 ताल पर चौकड़ी,छकड़ी और रस भक्ति का है अद्भुत संगम
108 दीपक के साथ महाआरती,सिंगर विशाल की ऑरकेस्ट्रा के साथ लाइव गरबा में कवींद्र जैन, प्रतिष्ठित कारोबारी जितेंद्र शर्मा और रोमी सावलानी बने अतिथि
पँ राजेश धर्म और समाज की सेवा में तन-मन-धन से समर्पित- कवींद्र जैन
धमतरी नवरात्र की पंचमी का खास महत्व तो होता ही है, मैत्री विहार का गरबा भी बेहद खास रहा, पूजा आरती, ड्रेस कोड, और सबसे खास लाइव सिंगर लाइव ऑरकेस्ट्रा और लाइव गरबा।माता शक्ति के लिए समर्पित नारी शक्ति ने की 108 दीपक से महाआरती माता शक्ति की पूजा में नारी शक्ति समर्पित नज़र आई और 108 महिलाओं ने हाथों में दीपक लेकर माता रानी की महा आरती की, इस भव्य महाआरती से पूरा माहौल भक्ति मय हो गया।मैत्री गरबा महोत्सव का आयोजन समिति ने पंचमी के गरबा को शानदार बनाने के लिए बॉलीवुड थीम दिया था, इतना ही नही पंचमी के लिए स्पेशल सिंगर और पूरी ऑरकेस्ट्रा बुलाई गई थी, जाने माने गायक विशाल त्रिवेदी ने सुर छेड़ा और ऑरकेस्ट्रा ने ताल मिलाया इस लाइव गरबा में आये सभी लोग भक्ति रस में सराबोर होकर चौकड़ीबोर छकड़ी के स्टेप में झूम कर नाचे। कई युवा और बच्चों में बॉलीवुड की सुपर हिट फिल्मों के कैरेक्टर जैसे ड्रेस में सबका ध्यान अपनी तरफ खींचते रहे।
कवींद्र मुख्य अतिथि, जितेंद्र विशिष्ट अतिथि बने
मैत्री गरबा महोत्सव के पांचवे दिन धमतरी जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता कवींद्र जैन मुख्य अतिथि बने और प्रतिष्ठित कारोबारी जितेंद्र शर्मा और रोमी सावलानी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।कवींद्र जैन ने इस शानदार आयोजन के लिए समाजसेवी और भाजपा नेता पँ राजेश शर्मा को बधाई देते हुए कहा, की ये राजेश शर्मा का धर्म और समाज सेवा के प्रति समर्पण की मिसाल है, उन्होंने बताया कि राजेश शर्मा ने सेवा के लिए खुद को तन-मन-धन से समर्पित कर दिया है।