रायपुर दक्षिण विस के लक्ष्मीनारायण वार्ड न. 43 खोखोपारा में कांग्रेस कार्यालय का किया गया उद्घाटन
कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को भारी मतों से जीत दिलाने पूर्व विधायक लेखराम साहू ने की जनता से अपील
रायपुर दक्षिण विस के लक्ष्मीनारायण वार्ड न. 43 खोखोपारा में कांग्रेस कार्यालय का उदघाटन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि सत्यनारायण शर्मा पूर्व मंत्री नीरज बाकिवाल पूर्व महापौर दुर्ग, लेखराम साहू पूर्व विधायक कुरूद, सुमित दास ब्लाक अध्यक्ष पुरानी बस्ती, कुमार मेमन , सचिन शर्मा अजय तिवारी शाहिद खान, हरीश तिवारी, ममता राय अध्यक्ष ब्लाक महिला कांग्रेस, आशा चौहान , जीतेन्द्र अग्रवाल , राजेश ठाकुर पूर्व पार्षद, यशोदा साहू , जानकी शर्मा , अभिनव साहू, जयराम यादव , बंशी कनीजे बूथ प्रभारी, पदमनी ढीमर महिला बूथ अध्यक्ष एवं पुरानी बस्ती रायपुर से आये जनता जनार्दन समिल्लित हुए वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को युवा एवं समाज सेवक बताकर जनता से अपील किया की कांग्रेस को अपना मत दे. वही कुरूद के पूर्व विधायक लेखराम साहू ने कहा कि इस चुनाव को जनता के ऊपर जबरन थोपा गया है क्योकि भाजपा के प्रत्याशी सुनील सोनी का लोकसभा के टिकट काटकर दोबारा चुनाव कराया जा रहा है जिससे रायपुर पुरानी बस्ती एवम छ. ग. के जनता के पैसा का फिजूल खर्च कर राज्य को गरीब बनाया जा रहा है और जब से भाजपा सरकार बनी है तब से राज्य में अपराध बढती जा रही है महंगाई आसमान छू रही है रायपुर दक्षिण के प्रत्याशी आकाश शर्मा को भारी मतों से जीत दिलाकर विजयी बनाने के लिए पुरानी बस्ती रायपुर के जनता से अपील किये.