Uncategorized
महावीर जन्म कल्याणक के उपलक्ष में भारतीय जनसंघटना महिला शाखा द्वारा खोला गया प्याऊ
महावीर जन्म कल्याणक के उपलक्ष में भारतीय जनसंघटना महिला शाखा द्वारा प्याऊ खोला गया। इस अवसर पर वर्धमान स्थानकवासी संघ के संरक्षक मदन लाल चौरडिया ,अध्यक्ष रमन लोढ़ा ,भारतीय जैन संघटना के पूर्व अध्यक्ष निर्मल बरडिया ने प्याऊ का उद्घाटन किया. इस अवसर पर भारतीय जैन संघटना की शाखा अध्यक्ष वंदना चौरडिया ने प्याऊ में काम करने वाले बच्चे का सम्मान किया और पुरस्कृत किया। इस अवसर पर शिमला पारख सहसचिव निर्मला लोढ़ा इंदिरा लुंकड़ मंजू लुंकड़ संगीता गोलछा , रितु चौरडिया पायल चौरडिया,नमिता चौरडिया आदि सदस्य उपस्थित थे। सचिन शिमला पारख ने सभी का धन्यवाद दिया.