सामान्य प्रेक्षक अनिल अग्रवाल ने 16 मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
धमतरी/ लोकसभा क्षेत्र महासमुंद के विधानसभा धमतरी और कुरूद के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री अनिल अग्रवाल ने आज धमतरी विधानसभा क्षेत्र के 16 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इनमें रूद्री स्कूल में स्थित 4 मतदान केन्द्र, गोकुलपुर स्कूल के 3, नत्थूजी जगताप स्कूल के 4 और डॉ.शोभाराम देवांगन हायर सेकेण्डरी स्कूल के 5 मतदान केन्द्र शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों में बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प, मतदाता गाईड बोर्ड सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों से मतदाता पर्ची वितरण की स्थिति के बारे में भी पूछा। प्रेक्षक श्री अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए मतदान केन्द्रों में पंखा, पानी और छाया की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जी.आर.मरकाम, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन श्री बी.के.मगेन्द्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।