संपर्क से समर्थन अभियान के तहत प्रबुद्ध नागरिकों से मिले भाजपाई,प्रदान की गई पुस्तिका
धमतरी.मोदी जी द्वारा किए गए स्वर्णिम नौ वर्ष के कार्यों का लेखा-जोखा लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता देश के मननशील, चिंतनशील, बौद्धिक एवं प्रबुद्ध नागरिकों से मिलने का संकल्प लिए है संपर्क से समर्थन के माध्यम से। जिसमें ऐसे जननायक को अपने देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए उनका धन्यवाद दे रहे है जो विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ा रहे हैं ।
देश को भ्रष्टाचार मुक्त एवं परिवारवाद मुक्त बनाने में उनका समर्थन एवं विचार लिया जा रहा है। जिसमें डॉ दिनेश नाग आयुष आयुष पाली क्लिनिक,कोसा कलेक्शन के व्यवसायी अशोक देवांगन और लक्ष्मी देवांगन से आत्मीय मुलाकात किए एवं पुस्तिका भी दिए।.इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष ठाकुर शशि पवार कार्यक्रम के जिला संयोजक जिला महामंत्री कविंद्र जैन जिला उपाध्यक्ष अरविंद मुंडी कार्यक्रम के विधानसभा प्रभारी डॉ बिथीका बिश्वास किसान मोर्चा जिला महामंत्री रोहिताश मिश्रा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष रितिका यादव मंडल महामंत्री सरोज देवांगन उपस्थित रहे.