देवजी युवा मंच ने नववधूओं के हाथ पीला करने उठाया कदम
धमतरी। छत्तीसगढ़ महार, महरा समाज झरिया शाखा के देवजी युवा मंच द्वारा अंबेडकर जयंती पर दो सामाजिक युवतियां जिनका विवाह होना है उनके हाथ पीले करने हेतु आवश्यक सामग्री सहित अन्य सहयोग करके अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया जिसकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है। युवाओं का यह सार्थक कदम आने वाले समय में समाज के उत्थान के साथ ही राष्ट्र की प्रगति को मजबूती की ओर प्रदान करेगा। ऐसे ही दो परिवारों के लिए दीवान का सेट, मिक्सी आयरन सहित अन्य सामग्री साप्रेम भेंट करते हुए सामाजिक नव चेतना का संचार करने का पुनीत प्रयास किया गया। समाज के हरिकिशन पावरिया ने कहा है कि सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए समस्याओं के निदान के लिए यदि सामुहिकता के साथ समाजजन पहल करें तो समाज के उत्थान के साथ-साथ संगठन भी मजबूत होगा। हम सबके सामाजिक जिम्मेदारी व कर्तव्य के निर्वहन में यह कार्य सहायक सिद्ध होगा।
सोमेश मेश्राम ने कहा कि समाज का देवजी युवा मंच सामाजिक कार्यों में सक्रियता से सहभागिता निभाता रहा है। युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन, वैवाहिक पत्रिका का विमोचन, रक्तदान सहित उल्लेखिन कार्य किया जाता रहा है और अंबेडकर जयंती पर नव वधुओं को जरूरत का समान बहनों को उपहार स्वरूप भेट किया गया है। उक्त कार्य में सहयोग करने वालों में देवजी युवा मंच के सदस्य प्रकाश नाग, हितेश गंगवीर, परमेंद्र बया, योगेंद्र गंगवीर, कमल कामडे, परमेश्वर महार सहित अन्य लोग शामिल थे।