बारिश के बाद जर्जर सड़के बन रही आफत, निर्माण व मरम्मत पर नहीं दिया जा रहा ध्यान
मुख्य मार्गो व शहर के भीतरी सड़क भी हुई गड्ढो में तब्दील
धमतरी। बारिश के इस मौसम में सड़कों की गुणवत्ता की पोल खुल जाती है। इस बार भी ऐसा ही हुआ बारिश के बाद सड़कों की दशा बदत्तर हो गई है। इन सड़कोंं के पुन: निर्माण और मरम्मत की लगातार मांग हो रही है। बता दे कि हर साल बारिश के मौसम में सड़के उखड़ जाती है। लेकिन बारिश के सीजन में ठोस मरम्मत या निर्माण नहीं हो पाता इस बार भी शहर के सड़कों की दशा खराब हो चुकी है। मुख्य मार्गो से लेकर भीतरी सड़के उखड़ कर गड्ढो में तब्दील हो चुकी है। इन सड़कों पर चलना दूभर हो गया है। लेकिन विडम्बना है कि जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा जनता की परेशानियों पर गौर नहीं किया जा रहा है। शहर के सिहावा रोड पर कई जगह गड्ढे है। नहर नाका क्षेत्र में भी ऐसी ही समस्या है जर्जर सड़के धुल का कारण भी बन रही है। इसी प्रकार रत्नाबांधा चौक से लेकर आमदी नगर पंचायत तक सड़क की दशा काफी खराब है। पूर्व में भी कई बार सड़क की दशा सुधारने की मांग की जा चुकी है। लेकिन ध्यान नहीं दिया गया अब बारिश के चौसामे के बाद यह सड़क और भी ज्यादा खराब हो चुकी है। ऐसे में लोगों के सब्र का बांध टूटने लगा है। कुछ दिन पूर्व ही कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सड़क निर्माण की मांग रखी गई है और मांग पूरी नहीं होने पर चक्काजाम सहित उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
इसी प्रकार धमतरी शहर के सदर मार्ग की स्थिति भी बिगड़ चुकी है। कई स्थानों पर मार्ग उखड़ कर गड्ढे बन चुके है। यह शहर का सबसे प्रमुख क्षेत्र है। बाउजूद इसके इस मार्ग के मरम्मत व निर्माण की अनदेखी की जा रही है। दीपावली पर्व नजदीक है ऐसे में त्यौहारी भीड़ सबसे ज्यादा सदर क्षेत्र में ही होगा। और बदहाल सड़के लोगों की परेशानी का कारण बनने लगी है।
विकास, स्वीकृति धरातल पर नहीं आते नजर
लोगों ने चर्चा के दौरान कहा कि शहर विकास के नाम पर दोनो ही पार्टियों द्वारा बड़े-बड़े दावें किये जाते है। लेकिन जनता को इन दावो में हकीकत कम ही नजर आती है। धरातल पर विकास नजर नही आता। छूटपूट सड़क मरम्मत और निर्माण कार्यो के लिए भी जनता मांग कर थक जाती है। शहर के कई क्षेत्रों में सड़क मरम्मत की आवश्यकता है। लेकिन शायद यहां विकास की स्वीकृति नहीं मिली है।