श्री राम का जीवन दर्शन ही जनमानस को सही मार्ग का बोध कराता है- विजय देवांगन
अभिमान त्याग कर सभी के साथ प्रेम और स्नेह के साथ रहना चाहिए - शरद लोहाना
धमतरी। ग्राम पोटियाडीह (नयापारा ) मे तीन दिवसीय रामधुनी के आयोजन के शुभारंभ अवसर पर धमतरी नगर निगम के महापौर विजय देवांगन के मुख्य अतिथि,अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना,विशिष्ट आतिथ्य सेवादल के जिलाध्यक्ष होरीलाल साहू,देवसंत साहू,राजेश प्रजापति,रामकुमार सिन्हा, रामाधीन सिन्हा,मोतीचरण साहू, ेईतवारी यादव,मेंघूराम साहू, रामकिशुन साहू,प्रीतराम सिन्हा, रामअवतार देवांगन,रामाआधार देवांगन,विनेक साहू (पंच), चम्पेश्वर साहू(पंच),लक्ष्मी साहू (पंच),जगदेव साहू,आधारी राम साहू,चंद्रहास साहू,दुलारू साहू, परमानंद हिरवानी,दुलार साहू, हलालखोर साहू,बबला साहू, तीरथ बाई साहू (पंच),पार्वती देवांगन,परदेशनीन सिन्हा,मया बाई यादव,सोना बाई हिरवानी, तरूण लता सिन्हा (पंच), शशीकांता यादव.में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विजय देवांगन ने अपने संबोधन मे भगवान श्री रामचंद्र जी के आदर्श पर चलने की अपील करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन से सभी ग्राम वासियों को भगवान श्री रामचंद्र जी के आदर्श एवं रामायण की कथा का श्रवण करने का अवसर प्राप्त होता है और समस्त लोगों को हमारे धर्म के बारे में ज्ञान प्राप्त होता है।
शरद लोहाना ने कहा यह जो शरीर है वह एक माटी का चोला है यह कभी भी जा सकता है इस पर हमें कभी भी अभिमान नहीं करना चाहिए बड़े-बड़े ताकतवर और अभिमानी भी 1दिन मिट्टी में मिल जाते हैं इसलिए सभी को सब के साथ प्रेम और स्नेह के साथ रहना चाहिए। इस अवसर पर भूवेन्द्र यादव,भेवन साहू,दुज राम साहू,योगेन्द्र,रूपेशसिद्ध,लोमेश साहू उपस्थित थे।