धमतरी की सड़क पर कदम-कदम पर जानलेवा गड्ढे बन रहे दुर्घटनाओं का कारण – निखिलेश देवान
छत्तीसगढय़ा क्रान्ति सेना अध्यक्ष ने की जर्जर सड़क, पुल मरम्मत व निर्माण की मांग
धमतरी। निखिलेश देवान साहू अध्यक्ष छत्तीसगढय़ा क्रान्ति सेना ने जिले के जर्जर सड़कों की दशा सुधारने की मांग की है। श्री देवान ने कहा कि धमतरी शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रो की सड़के गड्ढ़ो व कीचड़ में तब्दील हो चुका है। सड़कों की स्थिति इतनी खराब है कि इन पर चलना खतरों से खेलने के सामान है। इन जर्जर सड़कों में आवागमन से सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। जिसकी जिम्मेदारी अधिकारी व राज्य सरकार की होगी। जिले में लगातार रेत खनन परिवहन हो रहा है ओव्हरलोड भारी वाहने सड़को से होकर गुजर रही है जिससे सड़के जर्जर हो रही है, दुर्घटनाओं का कारण ओव्हर लोड वाहने बन रही है। लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। जिम्मेदार विभाग अधिकारी सरकार को गलत जानकारी देकर भ्रमित करने से भी बाज नहीं आ रहे है। ऐसे में सरकार की छवि जनता के बीच खराब हो रही है जिसका खामियाजा आगामी चुनाव में भुगतना पड़ सकता है। जनता लगातार सड़को की दशा सुधारने व निर्माण की मांग कर रही है। लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। धमतरी शहर के मुख्य मार्ग के साथ ही सिहावा, कोलियारी, अछोटा, भोयना, मथुराडीह मोड़ तक सड़के पूरी तरह गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। इस मार्ग से होकर रोजाना स्कूली छात्र-छात्राएं भी आवागमन करते है जिससे वे दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है। इन गड्ढ़ो में बारिश का पानी भर जाने से वाहनो ंचालको को गड्ढ़ो की गहराई का अंदाजा नहीं हो पाता और दुर्घटना ग्रस्त हो जाते है। महानदी पर बनाये गये अछोटा पुल भी जर्जर हालत में है। नहर पर बने कोलियारी पुल में भी हादसों की आंशका बढ़ गई है। ऐसे में इनकी मरम्मत की भी आवश्यकता है। सभी वर्ग सड़को की दशा सुधारने की मांग कर चुके है। लेकिन सरकार व अधिकारियों की कुंभकरणीय नींद नहीं टूट रही है।