कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश प्रभारी व पीसीसी अध्यक्ष से मुलाकात कर चुनावी तैयारियों की दी जानकारी
धमतरी। जिले के कांग्रेस के नेताओं ने गुरुवार को राजधानी रायपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज से मुलाकात कर धमतरी जिले की ताजा राजनीतिक स्थिति की जानकारी दी। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शरद लोहाना, महापौर विजय देवांगन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर, छत्तीसगढ़ दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी गुरुवार को भिलाई में आयोजित प्रियंका गांधी के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लौटते समय राजधानी रायपुर में राजीव भवन में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज से मुलाकात की। चारों नेताओं ने विधानसभा चुनाव को लेकर धमतरी जिले में चल रही तैयारी एवं कांग्रेस की स्थिति से प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया। कांग्रेस नेताओं ने उन्हें आश्वस्त किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जिले की तीनों सीटों में कांग्रेस की स्थिति बहुत मजबूत रहेगी। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर कांग्रेस नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष से चर्चा की। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज से चारों नेताओं की मुलाकात को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।