यातायात नियमो का पालन नहीं करने से होती है सड़क दुर्घटनाये व मौते-मणिशंकर चंद्रा
डीएसपी ट्रैफिक द्वारा सिलौटी के छात्र- छात्राओं को किया गया जागरूक
ग्राम सेमरा-सी में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर पहुंचकर छात्र-छात्राओं को यातायात जागरूकता का पढ़ाया गया पाठ
धमतरी उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणीशंकर चन्द्रा द्वारा सड़क सुरक्षा, यातायात शिक्षा अभियान के तहत उच्च० माध्य विद्या० सिलौटी के छात्र-छात्राओं के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत ग्राम सेमरा सी में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सम्मिलित छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के बारे में जानकारी दिया गया. जानकारी देकर यह भी बताया गया की सड़क दुर्घटना होने का मुख्य कारण वाहन चालकों के द्वारा यातायात नियमों का पालन नही करना होता है, जैसे रांग साईड से वाहन चलाना, बड़ी वाहन को ओव्हरस्पीड से ओव्हरटेक करना, बिना संकेत के कहीं भी मुड़ जाना या रोड कास करना, बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट के वाहन चलाना, मार्ग में लगे संकेत, चेतावनी, आदेश सूचक बोर्ड को अनदेखा करना, क्षमता से अधिक वाहनों में ओव्हरलोड से चलना, नशापान कर वाहन चलाने से दुर्घटना घटित होती है। सुरक्षा उपायों का इस्तेमाल नही करने से दुर्घटना घटित होने के दौरान गंभीर चोंट लगने से व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है या स्थायी विकलांग हो जाते है, इसलिए हमेशा वाहन चलाने के दौरान यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। वाहन चलाने के पूर्व वाहन चलाने का प्रशिक्षण लेवे, इसके उपरांत वाहन चालन अनुज्ञप्ति पत्र (लायसेंस) प्राप्त कर ही वाहन चलावे।
अपने व दूसरों के जीवन को सुरक्षित रखने बताया गया। दुर्घटना होने की स्थिति में घायलों की मदद करें, 108, 100 नंबर डायल कर पुलिस व एम्बुलेंश को सूचित करें, मार्ग में अवारा मवेशी मिलने पर टोल फ्री नंबर 1100, 1033 में कॉल कर शिकायत दर्ज कराने एवं मवेशी मुक्त मार्ग अभियान में सहभागिता करने बताया गया, साथ ही छात्र-छात्राओं को व्यक्तित्व के विकास, जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने का साधन शिक्षा है, बताते हुए महापुरूषों, वैज्ञानिकों के सफल जीवन में शिक्षा की भूमिका को बताकर लक्ष्य प्राप्ति हेतु लगन व मेहनत से शिक्षा ग्रहण करने मार्गदर्शन दिया गया।कार्यक्रम में यातायात से सउनि रामकृष्ण साहू, आरक्षक गणपत डिंडोलकर, चालक आरक्षक जीवन साहू, 50 छात्र-छात्रायें एवं संतोष कुमार कार्यक्रम अधिकारी, प्राचार्य श्रीमति पद्द्मा बघेल एवं शिक्षकगण सीपी साहू, एके यादव, सोनबेर साहू उपस्थित रहे।