विंध्यवासिनी वार्ड मे महापौर,एमआईसी सदस्य, पार्षदो एवं वार्ड वासियों के हाथों हुआ बोर खनन कार्य का शुभारम्भ
धमतरी- विध्यवासिनी वार्ड स्थित गढ़़ कलेवा के बाजू निर्माणाधीन सामुदायिक भवन में पार्षद निधि से बोर खनन का भूमि पूजन महापौर विजय देवांगन,एम आईसी सदस्य राजेश ठाकुर, राजेश पांडे,वार्ड पार्षद कमलेश सोनकर,पार्षद दीपक सोनकर,आलोक जाधव एवं वार्ड वासियों के हाथों किया गया।
बोर खनन होने पर वार्ड वासियों ने महापौर विजय देवांगन,वार्ड पार्षद कमलेश सोनकर सहित नगर निगम का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किये.महापौर विजय देवांगन ने कहा कि शहर के लोगो को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का काम प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। जहां से भी मांग आ रही आवश्यकता को देखते हुए सड़क,नाली,बोर खनन आदि कार्य की स्वीकृति प्रदान की जा रही है। मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के साथ शहर के व्यवस्थित विकास की ओर कदम बढ़ाया गया है। निर्माणाधीन सामुदायिक भवन में बोर खनन हो जाने से सामुदायिक भवन में सर्व सुविधा युक्त भवन बनकर तैयार हो जाएगा जिससे वार्ड वासियों सहित आसपास के लोगों को भी इस भवन में अपने मांगलिक कार्य सामाजिक सांस्कृतिक धार्मिक आयोजन करने भवन बहुत जल्द बनकर तैयार हो जाएगा.इस दौरान शिवनारायण कुंभकार,गोविंद प्रजापति,भुनेश प्रजापति संतोष सोनकर,संतोष कुंभकार,नारायण सोनकर,कश्यप पटेल,रमन देवांगन,चित्र सेन ध्रुव,नरोत्तम प्रजापति,हेमलाल ठाकुर,राम भावेश,कुंज बिहारी सिन्हा,बसंत, पवन,संतराम सोनकर,विजय सोनकर,विजय यादव,भूवन, संजय यादव,शिव नेताम,रमेश कुमार,विनोद ध्रुव,कृष्णा ध्रुव, राजकुमार साहू,हेमलाल साहू, संतोष देवांगन,इंद्र कुमार साहू, विकास डागोर,सुशीला कुंभकार,पुसया,सरिता चौहान,लक्ष्मी नाग,सविता सारसर,भागवत साहू,रोहिणी ध्रुव,कृष्णा नेताम,राजेश,संजू, लक्ष्मण,सहित वार्ड वासी अधिक संख्या में उपस्थित हुए।