Uncategorized
बुढ़ेश्वर महादेव को भक्तों ने लगाई मेहंदी
धमतरी। इतवारी बाजार के पास स्थित प्राचीन बुढ़ेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस महोत्सव के तहत कल दूसरे दिन भगवान बुढ़ेश्वर को मेहंदी लगाई गई।
मंदिर ट्रस्ट द्वारा पहुंचे भक्तों को मेहंदी प्रदान की गई। इसके पश्चात मंदिर पहुंचे भक्तों ने भगवान बुढ़ेश्वर महादेव के मेहंदी कार्यक्रम में शामिल होकर हाथो में मेंहदी लगाई। इस दौरान मंदिर परिसर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें काफी देर तक शिव भक्त थिरकते रहे।
आज शाम मंगलगीत के साथ संगीत कार्यक्रम होंगे। 7 मार्च को भोलेनाथ की शाही बारात निकलेगी। 8 मार्च को बूढेश्वर महादेव की विशेष पूजा-अर्चना, अभिषेक एवं रात्रि में भजन कार्यक्रम होंगे।