सार्थक के विशेष बच्चों ने पतंग बनाना सीखा
बच्चों को सृजनशील बनाना सार्थक का मुख्य उद्देश्य
धमतरी के मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र सार्थक स्कूल में मकर संक्रान्ति पर्व पर सार्थक के विशेष बच्चों ने पतंग बनाना सीखा।विनीत, मनीषा, हर्षिता, नेमेष ने पेपर कटिंग कर प्रशिक्षिका स्वीटी सोनी के निर्देशन और सहायता से अलग अलग आकार की बहुत ही सुन्दर पतंगें बनाईं। कुछ बच्चों ने आसमान में उड़ते हुई पतंग के चित्र बनाकर दिखाए।उपस्थित अतिथि कांता मंधान ने बच्चों की प्रतिभा की बेहद तारीफ की और बच्चों को तिल्ली और फल्ली के लडडू के पैकेट उपहार स्वरूप भेंट किए और मकर संक्रान्ति पर्व की बधाई दी।सार्थक की अध्यक्ष डॉ सरिता दोशी ने बताया कि, पहली बार बच्चों ने पतंग बनाना सीखा है। अपने बनाए पतंगों को देखकर और दिखाकर वे बहुत खुश थे । बच्चों को सृजनशील बनाना ही सार्थक का मुख्य उद्देश्य है।इस अवसर पर प्रशिक्षक मैथिली गोड़े, स्वीटी सोनी, देविका दीवान, सुनैना गोड़े उपस्थित थे।