बस स्टैण्ड में पड़ रही जगह की कमी, बसों के आवागमन, व्यापार, यात्रियों की सुविधा हो रही प्रभावित
वाहन पार्किंग भी बनी समस्या, अव्यवस्थित हुआ बस स्टैण्ड
हाईटेक बस स्टैण्ड का सपना नहीं हो पाया साकार, जगह चिन्हांकन के बाद भी धरातल पर नहीं आया हाईटेक बस स्टैण्ड
धमतरी। किसी भी शहर का आईना उस शहर के बस स्टैण्ड को कहा जाता है। बस स्टैण्ड को देखकर ही अन्य शहरों के लोगों द्वारा शहर की राय बनाई जाती है। लेकिन इस मामले कहा जा सकता है कि धमतरी शहर की राय या छवि अच्छी नहीं बन रही होगी। यहां का बस स्टैण्ड अव्यवस्थित है यहां न तो बसों को रखने न ही वाहनों को खड़ी करने पर्याप्त जगह है यात्री सुविधा भी बदहाल है।
बता दे कि रायपुर रोड पर स्थित नये बस स्टैण्ड में रोजाना 250-300 बसों का आवागमन होता है। यहां से नगरी, सिहावा बालोद, राजनांदगांव, रायपुर बस्तर, भखारा, मगरलोड, गरियाबंद, दुर्ग, भिलाई आदि स्थानों के लिये बसों का संचालन होता है रोजाना हजारों यात्री सफर करते है। इसलिए सुबह से लेकर रात तक बस स्टैण्ड में यात्रियों की भीड़ लगी रहती है। बसों का भी दिन भर आना जाता लगा रहता है। समय के साथ बसों व यात्रियों की संख्या बढ़ी है। लेकिन बस स्टैण्ड में सुविधाओं का विस्तार नहीं हो पाया। वर्तमान में नया बस स्टैण्ड में जगह की कमी खल रही है। कई बार ऐसी स्थिति रोजाना आती है जब स्टैण्ड में एक ही रुट की दो तीन बसे एक साथ पहुंच जाती है। तब बसों को खड़ा करने की जगह नहीं रहती। इसी स्थिति में अन्य रुटो की बस भी स्टैण्ड में यदि पहुंचे या निकले तो स्थिति और बिगड़ जाती है। पूर्व में सामने पसरा लगाकर व्यवसाय करने वालों को पीछे कराया गया था लेकिन कुछ ही दिनों में पुन: पसरा सड़क पर आ गया जिससे स्थिति जस की तस हो गई। बस स्टैण्ड में बसों को खड़ा करने की जगह भी नही रहती। रात्रि में कई लोकल बसों को बस मालिक दूसरे स्थानों पेट्रोल पंपो में भी खड़ा करते है। बस स्टैण्ड का एरिया अब छोटा पड़ रहा है। सीमित जगह में यात्री प्रतिक्षालय, दालभात सेंटर, मूत्रालय, शौचालय अनेक दुकाने संचालित है।
सालों से हाईटेक बस स्टैण्ड की मांग हो रही है। हर साल निगम बजट में इसका प्रावधान होता है। सत्र 2022-23 के निमग बजट में हाईटेक बस स्टैण्ड के लिए 6 करोड़ 35 लाख रुपये का प्रावधान किया गया था, लेकिन स्वीकृित नहीं मिल पाई। पूर्व में हाईटेक बस स्टैण्ड के लिए ग्राम अर्जुनी के पास जगह का चिन्हांकन भी किया गया है लेकिन शासन से फंड की स्वीकृति के अभाव में अब तक हाईटेक बस स्टैण्ड धरातल पर उतर नहीं पाया।
नया आधुनिक शौचालय से बनी जगह की किल्लत
नये बस स्टैण्ड में पहले से ही जगह की कमी थी उस पर बीचों बीच आधुनिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे जगह की किल्लत और बढ़ गई है। अब आटो टैक्सी पार्किंग, निजी वाहनों की पार्किंग की जगह और कम हो गई है। नया शौचालय निर्माण के कारण फुटकर विक्रेता और सामने पसरा लगा रहे है।