Uncategorized

जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर का अंतिम दिवस रिसाई पारा पूर्व,टिकरापारा,रिसाई पारा पश्चिम वार्ड शामिल

नाथू जी जगताप (म्युनिसिपल) स्कूल में लगाया गया शिविर

शिविर में शहर वासियों ने अपने आवश्यक मांगों के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए

धमतरी/ नगर पालिक निगम क्षेत्र में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक “जनसमस्या निवारण पखवाड़ा” का आयोजन किया गया है। इसमें नगरवासी इस शिविर में बढ चढ़ कर हिस्सा लिये तिथि व वार्डवार सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चयनित स्थान पर जाकर अपनी समस्या के निवारण के लिए आवेदन किये आज दिनांक 10 अगस्त 2024 को शिविर के अंतिम दिवस पर रिसाईपारा पूर्व,टिकरापारा,रिसाई पारा पश्चिम वार्ड का शिविर नत्थू जी जगताप (म्युनिसिपल) स्कूल में लगाया गया।जन समस्या निवारण शिविर के अंतर्गत आज 354 आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें मौके पर 64 आवेदनों का निराकरण हुआ,शेष 290 मांगों/एंव शिकायत को जांच कर निराकरण किया जाएगा।
*27 जुलाई से 10 अगस्त तक चलाया गया शिविर*
27 जुलाई से 10 अगस्त तक शिविर में कुल आवेदन 2474 प्राप्त हुआ जिसमें मौके पर 909 आवेदनों का निराकरण किया गया,शेष 1565 आवेदन मे मांगो/एवं शिकायत को जांच कर निराकरण किया जाएगा।

*==सफलता की कहानी==*

*मेरा नाम रंजीत पटवा है मैं पोस्ट ऑफिस वार्ड* जिला धमतरी (छ.ग.) की रहने वाली हूं। मैं नगर पालिक निगम धमतरी के मणीकंचन केन्द्र में सुपरवाईजर के पद कार्यरत हूं। मैं इस निकाय में कई वर्षों से प्लेसमेंट एजेन्सी के माध्यम से कार्य कर रही हूं। ई.एस.आई.सी. कार्ड जो कि कर्मचारी राज्य बीमा एक सामाजिक सुरक्षा योजना है जो भारत में कार्यरत कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए लाभ देती है। मेरे द्वारा जानकारी के अभाव में ई.एस.आई.सी. कार्ड नहीं बनाया गया था जिससे मै स्वास्थ्य संबंधी लाभ लेने से वंचित रही। साथी कर्मचारियों से ई.एस.आई.सी. कार्ड के क्या लाभ है के संबंध में जानकारी मेरे द्वारा प्राप्त की गई परन्तु ई.एस.आई.सी. कार्ड कहां बनेगा और कैसे इसका लाभ मिलेगा की भी जानकारी मुझे नहीं थी मैं काफी दिनों से ई.एस.आई.सी. कार्ड बनाने के लिये समय निकालने का प्रयास कर रहा था। परन्तु मुझे समय नहीं मिल पा रहा था लेकिन तब मुझे पता चला कि आमजन के समस्याओं के निराकरण किये जाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी एवं माननीय उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव जी छत्तीसगढ़ शासन निर्देश पर नगर पालिक निगम धमतरी के द्वारा “जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर (नगर सुराज) का आयोजन नगर निगम कार्यालय के पार्किंग स्थल में लगाया गया है। मैं शिविर स्थल में पहुंचा तो वहां अलग-अलग समस्याओं से संबंधित काउण्टर लगे हुये थे और तमाम अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे। मैने अपनी समस्या से वहां के अधिकारी को अवगत कराया। उसके बाद मुझे आवेदन फार्म प्राप्त हुआ। आवेदन को भरने में मैं असमर्थ व्यक्त करते हुए आवेदन फार्म भरने के लिए अधिकारी से निवेदन किया। इसके बाद उन्होने मुझसे आवेदन के कारणों की जानकारी प्राप्त कर आवेदन को भरा और आयुक्त महोदय के संज्ञान में लाकर संबंधित कर्मचारियों को निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
संबंधित कर्मचारी द्वारा मेरे आवेदन फार्म पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुझे 5 मिनट के भीतर ई.एस.आई.सी. कार्ड प्रदान किया गया। जिससे मैं बहुत खुश हूं।
*मेरा नाम वीरेन्द्र पिता मुगन लाल है मैं डॉ.अम्बेडकर वार्ड* जिला धमतरी (छ.ग.) का रहने वाला हूं। मेरे मोहल्ले में विधुत पोल का लाईट बंद होने से आसपास के क्षेत्र में अंधेरा हो गया था। जिससे बरसात के मौसम में जंगली जीवजन्तु से खतरा को देखते हुए मेरे द्वारा विधुत विभाग में विधुत पोल के लाईट हेतु कई बार आवेदन दिया गया किन्तु विद्युत पोल में लाईट व सुरूस्त करने का कार्य नहीं हो पाया। इस संबंध में मोहल्लावासियों एवं पहचान के लोगों से भी विधुत पोल में लाईट लगाने हेतु काफी कोशिश किया गया किन्तु किसी भी प्रकार से विधुत लाईट का सुरूस्त नहीं हो पा रहा था तब मुझे पता चला कि आमजन के समस्याओं के निराकरण किये जाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी एवं माननीय उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी छत्तीसगढ शासन निर्देश पर नगर पालिक निगम धमतरी के द्वारा जनसमस्या निवारण पखवाडा” शिविर (नगर सुराज) का आयोजन मराठा मंगल भवन में लगाया गया था। मैं शिविर स्थल में पहुंचा तो वहां अलग-अलग समस्याओं से संबंधित काउण्टर लगे हुये थे और तमाम अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे। मैने अपनी समस्या से वहां के अधिकारी को अवगत कराया। उसके बाद मुझे आवेदन फार्म प्राप्त हुआ। आवेदन को भरने में समर्थ नहीं होने की स्थिति में मेरे द्वारा आवेदन फार्म भरने के लिए अधिकारी महोदय से निवेदन किया। इसके बाद उन्होने मुझसे आवेदन के कारणों की जानकारी प्राप्त कर आवेदन फार्म को भरा और निगम के उच्च अधिकारी आयुक्त महोदय के संज्ञान में लाकर संबंधित कर्मचारियों को निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
संबंधित कर्मचारी द्वारा मेरे आवेदन फार्म पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए मेरे समस्या का निवारण 2 घंटों के अंदर कर दिया। इस प्रकार मेरे समस्या के दूर होने से मैं बहुत खुश हूं।
*मेरा नाम श्रवण साहू है, मैं रामसागरपारा वाड* जिला धमतरी (छ.ग.) का रहने वाला हूं। मेरे मकान में नल कनेक्शन नहीं होने के कारण मुझे पास में लगे सार्वजनिक नल टेप कनेक्शन से पानी लाना पड़ता था सार्वजनिक नल कनेक्शन में टायमिंग के वजह मुझे पानी भरने में काफी दिक्कत आ रही थी। पानी भरने के लिए मुझे रोज सुबह जल्दी उठना पड़ता था और पानी भरने के स्थान में लोगों का भीड़ लगा होता था जिसके कारण बहुत परेशानी होता था। फिर मैनें सोचा की इस समस्या से अच्छा की मैं खुद के मकान में नल कनेक्शन लगा लेता हूं जिससे मुझे इस प्रकार की कोई परेशानी न हो और समय में पानी की समस्या से निजाद भी हो सके। इस संबंध में मेरे द्वारा आसपास के लोगों से जिनके यहां निगम से नल कनेक्शन लिया गया था से जानकारी प्राप्त की गई। इसके बाद मेरे द्वारा नल कनेक्शन लगाने के लिए लगातार प्रयास करता रहा और मेरे द्वारा नगर निगम कार्यालय के जल विभाग में नल कनेक्शन लगाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिसमें कनेक्शन लगाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन था। तब मुझे पता चला कि आम नागरिकों के समस्याओं के निराकरण किये जाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी एवं माननीय उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव जी छत्तीसगढ़ शासन निर्देश पर नगर पालिक निगम धमतरी के द्वारा “जनसमस्या निवारण पखवाड़ा” शिविर (नगर सुराज) का आयोजन इंडोर स्टेडियम भवन में लगाया गया है। मैं शिविर स्थल में पहुंचा तो वहां अलग-अलग समस्याओं से संबंधित काउण्टर लगे हुये थे और तमाम अधिकारी /कर्मचारी मौजूद थे। मैने अपनी समस्या से वहां के अधिकारी को अवगत कराया। उसके बाद मुझे आवेदन फार्म प्राप्त हुआ। आवेदन को भरने में समर्थ नहीं होने की स्थिति में मेरे द्वारा आवेदन फार्म भरने के लिए उच्चाधिकारी उपायुक्त महोदय से निवेदन किया। इसके बाद उन्होने मुझसे आवेदन के कारणों की जानकारी प्राप्त कर आवेदन फार्म को भरा और निगम के उच्च अधिकारी आयुक्त महोदय के संज्ञान में लाकर संबंधित कर्मचारियों को निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
संबंधित कर्मचारी द्वारा मेरे आवेदन फार्म पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए मेरे समस्या का निवारण 2 घंटों के अंदर कर दिया। इस प्रकार मेरे समस्या के दूर होने से मैं बहुत खुश हूं। आज मुझे पानी भरने हेतु सार्वजनिक नल कनेक्शन में जाने की आवश्यकता नहीं होती है।
*मैं निलेश राजा पूर्व पार्षद नगर पालिक निगम धमतरी। मैं सदर दक्षिण वार्ड* जिला धमतरी (छ.ग.) का रहने वाला हूं। मेरे वार्ड से संबंधित समस्याओं जैसेः वार्ड अंतर्गत नालियों व एत्रित कुड़े कचरों की साफ-सफाई, आयुष्मान कार्ड बनाना एवं जन सामान्य की आम समस्याओं के समाधान किये जाने हेतु कई बार प्रयास किया जा रहा था किन्तु इन समस्याओं का निदान नहीं हो पा रहा था। जिससे आम नागरिकों में निराशा व्यप्त हो रही थी। जिसे दूर करने हेतु मेरे द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा था। तब मुझे पता चला कि आम नागरिकों के समस्याओं के निराकरण किये जाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी एवं माननीय उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव जी छत्तीसगढ़ शासन निर्देश पर नगर पालिक निगम धमतरी के द्वारा ‘जनसमस्या निवारण पखवाड़ा” शिविर (नगर सुराज) का आयोजन मराठा मंगल भवन में लगाया गया है। मैं शिविर स्थल में पहुंचा तो वहां अलग-अलग समस्याओं से संबंधित काउण्टर लगे हुये थे और तमाम अधिकारी / कर्मचारी मौजूद थे। मैने अपनी समस्या से वहां के अधिकारी को अवगत कराया। उसके बाद मेरे द्वारा समस्या के निराकरण किये जाने के लिए आवेदन फार्म प्राप्त किया गया। आवेदन को भरने के लिए उच्चाधिकारी आयुक्त एवं उपायुक्त महोदय से जानकारी प्राप्त किया। इसके बाद उन्होने मुझसे वार्ड के समस्यों के संबंध में जानकारी लेते हुए समस्यावार आवेदन फार्म को भरा और निगम के आयुक्त महोदय के संज्ञान में लाकर संबंधित कर्मचारियों को निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
संबंधित कर्मचारी द्वारा मेरे आवेदन फार्म पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए मेरे समस्या का निवारण करते हुए आयुष्मान कार्ड जारी किया गया। इस प्रकार समस्याओं के दूर होने से मैं बहुत खुश हूं। माननीय मुख्यमंत्री जी एवं उपमुख्यमंत्री जी तथा निगम प्रशासन का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किये।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!