महीनों से नहीं हुई सड़कों की सफाई, मुख्य मार्गो में बढ़ी धूल की समस्या
डिवायडर किनारे जमी है धूल की मोटी परत, उग आये है घास व धान की पौधे

राहगीर, वाहन चालकों, दुकानदार रोजाना धूल से हो रहे सराबोर
धमतरी। शहर के मुख्य मार्गो में अब लोग पुन: धूल की समस्या से जूझ रहे है। महीनों से सड़क किनारे जमे धूल की मोटी परत की सफाई नहीं हुई है। इससे परेशानी और बढ़ गई है। ज्ञात हो कि बारिश थमने के बाद लोग धूल की समस्या से जूझ रहे है शहर के मुख्य मार्ग जैसे रायपुर रोड, रत्नाबांधा रोड, बस्तर रोड, सिहावा रोड से यदि कोई बड़ा वाहन गुजर जाये तो वाहनों के पहिये से उडऩे वाले धूल से राहगीर व दुपहिया वाहन चालक सराबोर हो जाते है। शहर के भीतर से गुजरे एनएच 30 का निर्माण कुछ महीने पहले किया गया है। निर्माण के बाद से धूल से राहत मिल गई थी। लेकिन बारिश के मौसम में यह समस्या पुन: बढ़ गई है। उस पर सड़कों से धूल की परत हटाने में निगम की कामचोरी और भारी पड़ रही है। बािरश के कारण वाहनो के पहिये से कीचड़ चिपक कर सड़क पर आ जाता है। और यदि सूखकर धूल में तब्दील हो जाता है। सड़क के मध्य बने रोड़ डिवायडर के दोनो ओर धूल को महीनों से साफ नहीं किया गया है। नतीजन उस परत में घास व धान के पौधे उग आए है। इस संबंध में लोग निगम की व्यवस्था को कोस रहे है।

सिहावा रोड में समस्या है विकराल
धूल की समस्या सबसे ज्यादा सिहावा रोड पर है। इस रोड के निवासी व व्यापारी धूल से काफी परेशान है। इस मार्ग में यदि बारिश हो तो कीचड़ और न हो तो धूल की समस्या रहती है। सालों से इस मार्ग का निर्माण ड्रेन टू ड्रेन करने की मांग हो रही है। लेकिन आज तक स्वीकृति नहीं मिल पाई है। नतीजन समस्या से राहत नहीं मिल पा रही है। उक्त मार्ग में हर पल धूल का गुबार छाया रहता है। जो कि सेहत को नुकसान पहुंचा रही है।
धूल से हो रही एलर्जी, त्वचा और नेत्र की समस्या
बता दे कि लगातार लंबे समय तक धूल की चपेट में रहने के कारण स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। कई प्रकार की स्वास्थ्य संबधित समस्यों उत्पन्न हो जाती है। जिनमें छींकना नाक बहना, आंखो में जलन, गले में खराश, खांसी, खरखराहट, सांस लेने में तकलीफ होती है। इसके अतिरिक्त धूल व राईस मिल के कण शरीर से चिपक कर कई बार चर्म रोग का कारण भी बनते है। इससे बाल झडऩे जैसे समस्या भी होती है। वहीं जिन्हें दमा, अस्थमा जैसी श्वास की बीमारियां उनके लिये तो धमतरी की मुख्य सड़कों पर काफी खतरा है। धूल के कण कई बार आंख में चले जाने के कारण चुंभन खुजली होती है। जिससे कारण आंखो की पुतलिया डैमेज होती है उनमें खरोच भी आ जाता है।
”मुख्य मार्गो में धूल से राहत दिलाने निगम द्वारा स्वच्छता संबंधित उपाय किये जाएंगे ÓÓ
विनय कुमार पोयाम
आयुक्त नगर निगम धमतरी