मुख्य मार्गों में बैठे मवेशियों को पकड़ कर छोड़ा गया गौठान में
धमतरी नगर निगम ने चलाया धर पकड़ अभियान
धमतरी। निगम क्षेत्र में काऊ कैचर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सड़क पर बैठे मवेशियों को पकडऩे का काम निगम द्वारा किया जा रहा है। बारिश के मौसम में अक्सर देखा जाता है की मवेशी सड़क के बीच में आकर बैठ जाते हैं। जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। आयुक्त विनय पोयाम के निर्देश एवं उपायुक्त पीसी सार्वा के मार्गदर्शन मे काऊ कैचर टीम ने रात मे अभियान चलाकर शहर के विभिन्न मार्गो में लावारिस हालत में बैठे मवेशियों को पड़कर अर्जुनी स्थित कांजी हाउस में रखा गया,इस अभियान में उपायुक्त पीसी सार्वा कर रहे है टीम को गाईड पहले मुख्य मार्ग से मवेशियों को हटाया जा रहा है। उसके बाद शहर के अंदर के मार्गों से भी मवेशियों को हटाया जायेगा।
सभी पालतू मवेशियों के मालिकों से निगम ने अपील की है कि अपने-अपने मवेशियों को अपने घरों में बांध के रखें। सड़क पर मत छोड़े इन्हीं मवेशियों के कारण दुर्घटना हो जाती है। जिसमें इनके साथ-साथ लोगों को भी चोट आ जाती है। आज की कार्यवाही अंबेडकर चौक से कलेक्टेट मोड़ तक कलेक्टेट मोड़ से बिलाई माता मंदिर से दानीटोला चौक से सिहावा चौक एवं अंबेडकर चौक से अर्जुनी तक सड़क पर बैठे मवेशियों को हटाया गया। उन्हें पकड़ कर अर्जुनी के गोठान में लाया गया,यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगा।