विधायक ओंकार साहू ने किया विस के द्वार को प्रणाम, सचिव को सौंपा निर्वाचन प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेज
खुज्जी, डोंगरगढ़ व बिन्द्रानवागढ़ विधायक से विधानसभा भवन में की सौजन्य भेंट
धमतरी। विधानसभा चुनाव परिणाम के पश्चात नवनिर्वाचित विधायकों द्वारा विधानसभा भवन पहुंचकर नियमानुसार दस्तावेज जमा कराये जा रहे है। इसी कड़ी में धमतरी विधायक ओंकार साहू भी कल विधानसभा भवन पहुंचे सबसे पहले उन्होने विधानसभा के द्वार को प्रणाम किया। फिर विधानसभा सचिव से मुलाकात कर उन्होने विधायक निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज जमा कराये।
विधानसभा में मांगी गई समस्त जानकारी उन्होने सचिव को दी। इसके पश्चात दस्तावेज जमा कराने विधानसभा पहुंचे नवनिर्वाचित विधायक खुज्जी भोलाराम साहू, डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल व बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव से सौजन्य भेंट की। इस दौरान विधायक ओंकार साहू के साथ एनएसयूआई प्रदेश सचिव पारसमणी साहू, उमेश साहू व अरविंद साहू मौजूद रहे। चर्चा के दौरान ओंकार ने बताया कि यह जीत उन्हें कार्यकर्ताओं की मेहनत व जनता के आशीर्वाद से मिली है।
इसलिए सहयोग व समर्थन के लिए आभार जताने रैली निकालेंगे। रैली आज आमदी से प्रारंभ होगी फिर ग्रामीण क्षेत्रो होते हुए अंत मे शहर पहुंचेगी। धमतरी के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगें। धमतरी का विकास ही उनका उद्देश्य व प्राथमिकता है।